Blueberries For kidney: अगर आप किडनी को स्वस्थ बनाए रखना चाहते हैं तो डाइट में ब्लूबेरी को अपने डाइट में शामिल कर सकते है। जानिए इसके फायदे और सही तरीके से सेवन का तरीका, जो आपके हेल्थ के लिए फायदेमंद होगा।
Blueberries For kidney:किडनी हमारे शरीर का एक अहम हिस्सा है। यह खून को साफ करने, विषैले पदार्थ बाहर निकालने और पानी व नमक का संतुलन बनाए रखने का काम करती है। लेकिन आजकल की खराब लाइफस्टाइल, प्रोसेस्ड फूड और कम पानी पीने की आदत के चलते किडनी से जुड़ी परेशानियां बढ़ती जा रही हैं। ऐसे में अगर आप चाहते हैं कि आपकी किडनी (kidney) लंबे समय तक स्वस्थ और ठीक तरह से काम करती रहे तो आपको अपनी डाइट पर थोड़ा ध्यान देना चाहिए।
ब्लूबेरी एक ऐसा फल है जो छोटा दिखता है, लेकिन इसके फायदे बड़े गजब के होते हैं। इसमें मौजूद खास पोषक तत्व किडनी की सफाई करने, सूजन कम करने और संक्रमण से बचाने का काम करते हैं। आइए जानते हैं कि ब्लूबेरी कैसे किडनी के लिए फायदेमंद है और इसे खाने का सही तरीका क्या है। (Blueberries Benefits For Kidney)
ब्लूबेरी (Blueberries Benefits) में एंटीऑक्सिडेंट्स भरपूर मात्रा में होते हैं। यह शरीर में मौजूद फालतू टॉक्सिन्स को बाहर निकालने में मदद करते हैं। किडनी का सबसे बड़ा काम ही शरीर से गंदगी निकालना होता है। जब हम ब्लूबेरी खाते हैं तो ये फल किडनी की सफाई के काम में उसका साथ देता है। इसके अलावा ब्लूबेरी में फाइबर, विटामिन C और एंटी-इंफ्लेमेटरी गुण भी होते हैं। जो सूजन और संक्रमण से बचाव करते हैं।
ब्लूबेरी को डाइट में शामिल करना बहुत आसान है। आप इसे सुबह के नाश्ते में दही या ओट्स के साथ खा सकते हैं। चाहें तो स्मूदी बनाकर भी पी सकते हैं। ब्लूबेरी का जूस भी अच्छा विकल्प है, लेकिन बिना शक्कर वाला हो तो ज्यादा बेहतर रहेगा।
अगर आप चाहें तो मुट्ठी भर ब्लूबेरी को दिन में कभी भी नाश्ते के रूप में खा सकते हैं। ये फल हल्का होता है, पेट पर भारी नहीं पड़ता और आसानी से पच भी जाता है। कोशिश करें कि आप फ्रेश या फ्रोजन ब्लूबेरी ही लें, क्योंकि प्रिजर्व या केमिकल मिले हुए विकल्प से फायदा कम और नुकसान ज्यादा हो सकता है।
भले ही ब्लूबेरी हेल्दी है, लेकिन इसका मतलब यह नहीं कि आप इसे जरूरत से ज्यादा खाएं। दिन में आधा से 1 कप ब्लूबेरी खाना ही काफी है। ज्यादा मात्रा में खाया जाए तो डायरिया या पेट दर्द जैसी परेशानी हो सकती है।
अगर किसी को पहले से कोई किडनी की बीमारी है या डॉक्टर ने कोई खास डाइट बताई है तो ब्लूबेरी खाने से पहले डॉक्टर से सलाह जरूर लें। साथ ही ध्यान रखें कि डाइट के साथ पानी पीना न भूलें, क्योंकि हाइड्रेशन भी किडनी की सेहत के लिए बहुत जरूरी है।
डिसक्लेमर: इस लेख में दी गई जानकारी केवल जागरूकता के लिए है और यह किसी चिकित्सा सलाह का विकल्प नहीं है। पाठकों को सलाह दी जाती है कि वे किसी भी दवा या उपचार को अपनाने से पहले विशेषज्ञ या डॉक्टर से सलाह लें।