Christmas Beauty Tips: क्रिसमस के इस खास मौके पर अगर दिखना चाहते हैं खूबसूरत, तो यहां कुछ टिप्स बताई गई हैं, जिनसे दमक सकता है आपका चेहरा।
Christmas Beauty Tips: महिलाओं के लिए कोई भी फेस्टिवल हो, खूबसूरत दिखना उनकी पहली प्राथमिकता रहती है। ऐसे में क्रिसमस भी एक ऐसा फेस्टिवल है जिसे लोग धूमधाम से मनाते हैं। इस खास मौके पर सभी चाहते हैं कि उनका चेहरा दमकता हुआ और ताजगी से भरपूर दिखे। अगर आप भी परफेक्ट लुक चाहते हैं क्रिसमस पर, तो कुछ आसान ब्यूटी टिप्स को फॉलो कर आप भी निखार सकते हैं। हमने कुछ टिप्स बताई हैं, जिन्हें फॉलो करें और क्रिसमस पर बनें सबसे शानदार।
सर्दी के मौसम में स्किन काफी ड्राई हो जाती है, ऐसे में स्किन का ध्यान रखना बेहद जरूरी है। क्रिसमस के मौके पर दमकता चेहरा चाहिए तो आप घर पर ही तैयार कर सकते हैं विंटर स्पेशल फेसपैक, जो डेड स्किन को हटाने और चेहरे को चमकदार बनाने में मदद करेगा। इसके लिए आप गुलाब की कुछ पंखुड़ियों का पाउडर, ओट्स पाउडर, दूध और शहद मिलाकर एक घड़ा पेस्ट तैयार कर लें और अपने चेहरे पर 10 से 15 मिनट तक रखें। फिर चेहरे को धो लें और मॉइश्चराइज करें। इस पैक को हफ्ते में दो बार उपयोग करें, जिससे आपको काफी फायदा मिलेगा।
अगर आपको स्किन में एक्स्ट्रा ग्लो चाहिए तो आप ठंडे पानी का इस्तेमाल करें क्योंकि ठंडा पानी ब्लड सर्कुलेशन को बढ़ाता है और त्वचा को ताजगी देता है। ठंडा पानी सुबह चेहरे पर डालने से स्किन की कई समस्याएं दूर हो सकती हैं, जैसे दाग-धब्बे, झुर्रियां और एक्ने जैसी अन्य समस्याएं। यह पफीनेस को भी कम करता है और मेकअप को लंबे समय तक टिके रहने में मदद करता है।
अगर आप बिना मेकअप के भी क्रिसमस पार्टी में खूबसूरत दिखना चाहते हैं, तो अच्छे सीरम का अपने चेहरे के अनुसार इस्तेमाल करें। चेहरे को अच्छे से क्लीनजर से साफ करके सीरम लगाएं। यह चेहरे को निखारता है, दाग-धब्बों को कम करता है और त्वचा को हेल्दी और चमकदार बनाता है।
डिसक्लेमरः इस लेख में दी गई जानकारी का उद्देश्य केवल रोगों और स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं के प्रति जागरूकता लाना है। यह किसी क्वालीफाइड मेडिकल ऑपिनियन का विकल्प नहीं है। इसलिए पाठकों को सलाह दी जाती है कि वह कोई भी दवा, उपचार या नुस्खे को अपनी मर्जी से ना आजमाएं बल्कि इस बारे में उस चिकित्सा पैथी से संबंधित एक्सपर्ट या डॉक्टर की सलाह जरूर ले लें।
इसे भी पढ़ें- सर्दियों में ठंडे पानी से चेहरा धोने के बेजोड़ फायदे