Dark Chocolate For Glowing Skin: अगर आपको भी चॉकलेट खाना पसंद है, तो ये जानकर आपको खुशी होगी कि आपकी स्किन को हेल्दी और ग्लोइंग बनाए रखने में डार्क चॉकलेट भी मददगार साबित हो सकती है। आइए जानते हैं कैसे।
Dark Chocolate For Glowing Skin: चॉकलेट का नाम सुनते ही ज्यादातर लोगों के चेहरे पर मुस्कान आ जाती है, लेकिन क्या आप जानते हैं कि डार्क चॉकलेट सिर्फ स्वाद के लिए ही नहीं, बल्कि स्किन के लिए भी फायदेमंद होती है? इसमें मौजूद एंटीऑक्सीडेंट्स, विटामिन्स और मिनरल्स त्वचा को अंदर से पोषण देते हैं और उसे नैचुरल ग्लो करता हैं। तो जानिए डार्क चॉकलेट आपके ब्यूटी केयर रूटीन में एक मीठा लेकिन असरदार बदलाव साबित हो सकती है।
डार्क चॉकलेट में फ्लेवोनॉयड्स और एंटीऑक्सिडेंट्स की मात्रा बहुत ज्यादा होती है, जो फ्री रेडिकल्स से आपकी स्किन को बचाते हैं। इससे स्किन की एजिंग प्रोसेस स्लो होती है और झुर्रियां देर से आती हैं।
अगर आपकी स्किन ड्राई रहती है, तो डार्क चॉकलेट आपके लिए नेचुरल मॉइस्चराइजर का काम कर सकती है। इसके रिच कोको बटर कंटेंट से स्किन की नमी बनी रहती है और आपको मिलता है नेचुरल ग्लो।
डार्क चॉकलेट का नियमित सेवन आपकी स्किन को यूवी रेज के नुकसान से बचा सकता है। इसमें मौजूद फ्लेवोनॉल्स स्किन की रेज़िस्टेंस बढ़ाते हैं, जिससे टैनिंग और सनबर्न कम होते हैं।
डार्क चॉकलेट ब्लड फ्लो को बेहतर करती है, जिससे आपकी स्किन को जरूरी ऑक्सीजन और पोषक तत्व मिलते हैं। इसका नतीजा होता है एक हेल्दी, इनर ग्लोइंग स्किन।
स्ट्रेस आपकी स्किन की सबसे बड़ी दुश्मन है। लेकिन डार्क चॉकलेट सेरोटोनिन और एंडोर्फिन लेवल बढ़ाती है, जिससे मूड बेहतर होता है और स्किन पर स्ट्रेस के निशान कम दिखाई देते हैं।