Deepika Padukone: दीपिका पादुकोण ने दुबई में Cartier के 25वें सालगिरह के जश्न में हिस्सा लिया और उनकी हसीन लुक ने लोगों का ध्यान खींच लिया। इवेंट के खास मौके पर एक्ट्रेस के लुक और बेशकीमती हार को देख लोगों की आँखें चमक उठीं। सोशल मीडिया पर उनके लुक की खूब चर्चा हो रही हैं।
Deepika Padukone: बॉलीवुड एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण, जिन्होंने सब्यसाची के 25 साल पर अपने रैम्पवॉक का जलवा दिखाया था, अब उन्होंने दुबई में Cartier के 25वें सालगिरह समारोह में भाग लिया। इस इवेंट में उनकी खूबसूरती ने कार्यक्रम की रौनक बढ़ा दी। आपको बता दें कि दीपिका पादुकोण साल 2022 से Cartier की ग्लोबल ब्रांड एम्बेसेडर हैं और इस ब्रांड के सिल्वर जुबली समारोह पूरे होने पर हुए ग्रैंड सेलिब्रेशन में दीपिका ने काले रंग का स्टाइलिश गाउन पहना था और उनके गले में 63.76 कैरेट का एक भव्य हार था, जो जैसे ही उनके गले से झलका, पूरे इवेंट की रौनक बढ़ा दी। यह हार न केवल उसकी शाही खूबसूरती को और भी निखार रहा है, बल्कि दीपिका की शानदार पसंद और फैशन सेंस को भी जाहिर कर रहा है।
दीपिका, जो 2022 से कार्टियर की ग्लोबल ब्रांड एम्बेसेडर हैं, वही दुबई में इस ब्रांड के सिल्वर जुबली समारोह में एक बार फिर शानदार लुक से इवेंट की रौनक बढ़ाने में कोई कमी नहीं छोड़ी। मां बनने के बाद दीपिका ने कुछ समय के लिए ब्रेक लिया था, लेकिन अब उनकी वापसी ने उनके फैंस को बहुत खुश कर दिया है। इस खास मौके की तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर होते ही उनकी ग्लैमरस ब्यूटी के चर्चे होने लगे।
इस खास मौके पर दीपिका ने मोनिका और करिश्मा द्वारा डिजाइन की गई एक कस्टम-मेड काले रंग की गाउन पहनी, जो उनके लुक को न केवल सॉफ्ट बल्कि बेहद ग्रेसफुल भी बना रही है। दीपिका की काली गाउन JADE by Monica and Karishma के डिजाइन से है। इस गाउन में एक गहरी स्वीटहार्ट नेकलाइन है, जो एक्ट्रेस के डेकोलेटेज को और भी आकर्षक बनाती है। गाउन का ऑफ-द-शोल्डर डिजाइन, फुल-लेंथ बिलोवी स्लीव्स, सिंच्ड कफ्स और फ्लोई सिल्हूट इसे बेहद स्टाइलिश बनाते हैं। हेम पर अटैच रफल्स और गाउन की फ़्लोर-ग्रेजिंग लंबाई इसे और भी एलिगेंट बनाती है। प्लीटेड डिजाइन्स इस लुक में एक खास चार्म और गहराई जोड़ती हैं।
दीपिका ने सालगिरह समारोह के लिए कार्टियर के सबसे खूबसूरत ज्वेलरी पीस में से एक पहना। यह नेकपीस कार्टियर की Nature Sauvage कलेक्शन से है। दीपिका ने Chryseis नेकलेस पहना, जो कार्टियर की वेबसाइट के अनुसार, तितली के पंखों पर पाए जाने वाले काले और सफेद पैटर्न से प्रेरित है। तितली ब्रांड का पसंदीदा कीट है, और यह हार उसी से प्रभावित है, जिसने उनके पूरे लुक को परफेक्टली कंप्लीट किया।
वहीं, हार के अलावा, दीपिका ने अपने लुक को और भी खूबसूरत बनाने के लिए चमचमाते हुए डायमंड ईयर स्टड्स पहने। अपनी ग्लैम लुक के लिए उन्होंने फीथर्ड ब्रोस, शिमरिंग गोल्ड आई शैडो, स्मज्ड कोहल, विंग्ड आईलाइनर, मस्कारा से सजे लैशेस, फ्लशड चीक्स, ग्लॉसी मौव लिप्स, ग्लोइंग हाईलाइटर और हल्का कंटूरिंग किया। उन्होंने अपने बालों को एक Neat बन में बांधकर बेहद बोल्ड और एलिगेंट लुक प्राप्त किया।