लाइफस्टाइल

इस जानवर के दही में छिपा है दुनिया की सबसे सुंदर महिला का Beauty Secret, आप भी यूज कर पाएं गुलाब जैसी त्वचा

Donkey Milk Dahi Benefits: इजिप्ट की महारानी क्लियोपेट्रा (Cleopatra) जिसकी सुंदरता को लेकर आज भी बातें होती हैं। वो Donkey Milk Curd का यूज करती थी।

2 min read
Dec 10, 2024
Donkey Milk Dahi For whitening

Donkey Milk Dahi For whitening: भला सुंदर कौन नहीं दिखना चाहता है और इसके लिए हम क्या कुछ नहीं करते हैं। इजिप्ट की महारानी क्लियोपेट्रा (Cleopatra) जिसकी सुंदरता को लेकर आज भी बातें होती हैं। बाबा रामदेव ने बताया कि वो सुंदर दिखने के लिए नहाने के लिए एक जानवर के दही का इस्तेमाल नहाने के लिए करती थीं। इसलिए उनकी त्वचा की सुंदरता कमाल की थी जिसके बारे में वर्णन करना संभव नहीं। आज भी उस जानवर के दही का इस्तेमाल स्किनकेयर के लिए किया जाता है। अगर आप भी करें तो शायद त्वचा निखर जाए। चलिए हम जानते हैं क्वीन क्लियोपेट्रा किस जानवर के दूध से बने दही का इस्तेमाल नहाने के लिए करती थी और उसका इस्तेमाल आप कैसे कर सकते हैं।

इजिप्ट की महारानी क्लियोपेट्रा दही से नहाती थीं (Cleopatra was used donkey curd for bath)

Donkey Milk Dahi For whitening

Donkey Milk Curd: बाबा रामदेव ने एक वीडियो शेयर कर बताया है कि इजिप्ट की महारानी क्लियोपेट्रा (Cleopatra) जिनको सबसे सुंदर माना गया। वो नहाने के लिए गधी के दूध से बने दही का इस्तेमाल करती थी। उन्होंने अपने एक शिष्य को वो लगाने के लिए भी कहा। साथ ही अन्य लोगों को भी इसके इस्तेमाल को लेकर सलाह दी। लेकिन इस दही को कैसे बनाना है ये बात भी जानिए।

गधी के दूध से दही शरीर पर लगाने के फायदे

Donkey Milk Benefits in Hindi

Donkey milk for skin whitening: बाबा रामदेव ने बताया कि इजिप्ट की महारानी क्लियोपेट्रा नहाने से पहले इस दही का यूज करती थी। इस जब दही हल्का पतला होता यानी वो पूरी तरह से जमा नहीं होता है। तब उस दही को शरीर पर लगाकर महारानी नहाती थी। इससे उनकी सुंदरता ताउम्र बरकरार रही।

गधी के दूध में प्राकृतिक मॉइस्चराइजर और एंटी-एजिंग गुण

बाबा रामदेव ने बताया है कि गधी के दूध में प्राकृतिक मॉइस्चराइजर और एंटी-एजिंग गुण होते हैं। इसी वजह से ये ब्यूटी प्रोड्क्ट्स आदि में इस्तेमाल किया जाता है। इसके दूध व दही को इस्तेमाल करने से त्वचा मुलायम और चमकदार बनी रहती है।

डिसक्लेमर: इस लेख में दी गई जानकारी केवल जागरूकता के लिए है और यह किसी चिकित्सा सलाह का विकल्प नहीं है। पाठकों को सलाह दी जाती है कि वे किसी भी दवा या उपचार को अपनाने से पहले विशेषज्ञ या डॉक्टर से सलाह लें।

Also Read
View All

अगली खबर