Vicky Kaushal: विक्की ने 'छत्रपति संभाजी महाराज' के किरदार के लिए गजब का ट्रांसफॉर्मेशन किया। इन दिनों आने वाली फिल्म के प्रमोशन में जोर-शोर से लगे हुए हैं। सोशल मीडिया पर अभिनेता ने अपने वर्कआउट की झलक भी दिखाई है।
Vicky Kaushal: बॉलीवुड के जाने-माने अभिनेता विक्की कौशल अपने अभिनय के अंदाज से एक बार फिर फैंस को चौंकाने वाले हैं। इन दिनों वह अपनी फिल्म 'छावा' (Chhaava)को लेकर खूब चर्चा में हैं, जो 14 फरवरी को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है। इस फिल्म में वह छत्रपति संभाजी महाराज का किरदार निभाते नजर आएंगे, जिसे निभाने के लिए उन्होंने खुद को पूरी तरह ट्रांसफॉर्म कर लिया है। उन्होंने अपने किरदार में ढलने के लिए अपना वजन 100 किलो तक बढ़ाया, जिसके लिए उन्होंने 25 किलो मास गेन किया था। आइए जानते हैं, आखिर उन्होंने अपना वजन कैसे बढ़ाया।
साल 2025 की सबसे बड़ी फिल्म मानी जाने वाली विक्की कौशल, अक्षय खन्ना और रश्मिका मंदाना स्टारर फिल्म 'छावा' जल्द ही सिनेमाघरों में रिलीज होने जा रही है। फिल्म के ट्रेलर और पोस्टर ने दर्शकों के बीच खुशी की लहर दौड़ा दी है और लोग फिल्म देखने के लिए बेहद उत्साहित हैं।
विक्की कौशल ने कहा कि 'छावा' फिल्म उनके करियर की सबसे टफ फिल्मों में से एक है। उनके लिए संभाजी महाराज का किरदार निभाना बिल्कुल आसान नहीं था। उन्होंने यह भी कहा कि फिजिकली 'छावा' मेरे लिए सबसे टफ रोल रहा है क्योंकि अचानक 25 किलो वजन बढ़ाना आसान नहीं है। उन्हें दिन में दो बार जिम जाना पड़ता था, साथ ही दिन में सात बार खाना खाना पड़ता था, और अक्सर खाना खाकर थक जाते थे। उन्हें आहार में तेल, मसाले आदि का पूरा ध्यान रखना होता था, और इसमें किसी भी तरह का समझौता नहीं किया जा सकता था।
विक्की कौशल को किरदार में ढलने के लिए कई तरह के प्रशिक्षण लेने पड़े। करीब सात महीने की तैयारी थी। हर दिन एक से डेढ़ घंटे घुड़सवारी, शाम को तलवारबाजी, भाले और लाठी की ट्रेनिंग लेनी होती थी।
विक्की ने जिम में कड़ी मेहनत करने के साथ-साथ सेट पर घुड़सवारी भी सीखी। अपनी ट्रेनिंग का एक वीडियो उन्होंने सोशल मीडिया पर शेयर किया। फैंस भी विक्की की मेहनत की तारीफ कर रहे हैं और लिख रहे हैं कि लगता है एक्टर ने इस फिल्म में अपना सब कुछ झोंक दिया है।