लाइफस्टाइल

Japanese Hair Washing Technique: हर कोई क्यों फॉलो कर रहा है जापानी हेयर-वॉशिंग मेथड? जानिए बालों के लिए क्यों है असरदार

Japanese Hair Washing Technique: Beauty trends आते-जाते रहते हैं, लेकिन कुछ रूटीन ऐसे होते हैं जो धीरे-धीरे लोगों की आदत बन जाते हैं। जापानी हेयर-वॉशिंग तकनीक उन्हीं में से एक है। सोशल मीडिया रील्स से लेकर ब्यूटी फोरम्स तक, हर जगह इस मेथड की चर्चा है।

2 min read
Dec 30, 2025
Viral Japanese Hair Technique|फोटो सोर्स – Gemini@Ai

Japanese Hair Washing Technique: जापानी हेयर-वॉशिंग तकनीक हाल ही में ऑनलाइन तेजी से ट्रेंड कर रही है और हर कोई इसे अपनाने लगा है। इस तरीके की खासियत यह है कि यह बालों को गहराई से साफ करने के साथ-साथ उन्हें नमी, ताकत और चमक भी प्रदान करता है। सिर्फ सही स्टेप्स और तकनीक अपनाकर आप अपने बालों की सेहत में फर्क महसूस कर सकते हैं, यही वजह है कि यह मेथड इतने लोगों के बीच लोकप्रिय हो रहा है।

ये भी पढ़ें

Cleansing Rule: ग्लोइंग स्किन का जापानी सीक्रेट, 4-2-4 क्लींजिंग रूल क्यों है इतना असरदार?

Hair Care Tips: क्या है जापानी हेयर-वॉशिंग मेथड?

जापान में बालों की देखभाल को स्किनकेयर जितना ही जरूरी माना जाता है। इस तकनीक में जल्दबाजी नहीं, बल्कि एक सोच-समझकर किया गया रिचुअल शामिल है। मकसद है बालों को नुकसान पहुँचाए बिना उन्हें साफ, मजबूत और हेल्दी बनाना।

स्टेप-बाय-स्टेप कैसे किया जाता है?

प्री-वॉश तैयारी


बाल धोने से पहले सूखे बालों को हल्के हाथ से ब्रश किया जाता है। इससे धूल निकल जाती है और गीले होने पर बालों के टूटने का खतरा कम होता है।

गुनगुने पानी से रिंस


सीधे शैम्पू लगाने के बजाय पहले गुनगुने पानी से बालों को अच्छी तरह भिगोया जाता है। इससे स्कैल्प पर जमी गंदगी और अतिरिक्त तेल अपने आप ढीले हो जाते हैं।

हल्का और सौम्य शैम्पू


यहां शैम्पू का काम बालों को रगड़कर साफ करना नहीं, बल्कि स्कैल्प को gently cleanse करना है। कम मात्रा में sulphate-free शैम्पू लेकर पहले हाथों में झाग बनाया जाता है और फिर स्कैल्प पर लगाया जाता है।

स्कैल्प मसाज है सबसे जरूरी


जापानी मेथड में स्कैल्प मसाज को बेहद अहम माना जाता है। उंगलियों या सिलिकॉन स्कैल्प ब्रश से हल्के गोलाकार मूवमेंट्स में मसाज करने से ब्लड सर्कुलेशन बेहतर होता है और बालों की जड़ों को पोषण मिलता है।

कंडीशनिंग और ड्राइंग


कंडीशनर सिर्फ बालों की लंबाई और सिरों पर लगाया जाता है, स्कैल्प पर नहीं। धोने के बाद बालों को तौलिए से रगड़ने की बजाय हल्के हाथ से थपथपाकर सुखाया जाता है और कोशिश की जाती है कि बाल नेचुरली सूखें।

इसके फायदे क्या हैं?

इस मेथड से स्कैल्प हेल्दी रहती है, खुजली और ड्राइनेस कम होती है और बालों का टूटना भी घटता है। धीरे-धीरे बाल ज्यादा मुलायम, मजबूत और चमकदार महसूस होने लगते हैं। कई लोग इसमें कैमेलिया ऑयल या राइस वॉटर जैसे नेचुरल इंग्रीडिएंट्स भी शामिल करते हैं।

ये भी पढ़ें

Ananya Panday Beauty Secret: अनन्या पांडे के स्किनकेयर रूटीन में क्यों अहम हैं ये दो ‘S’, जानिए क्यों है सबसे जरूरी

Updated on:
30 Dec 2025 02:04 pm
Published on:
30 Dec 2025 12:50 pm
Also Read
View All

अगली खबर