लाइफस्टाइल

Japanese Walking Method: दिल की बीमारी से बचना है? अपनाइए जापानी वॉक का नुस्खा!

Japanese Walking Method: इंटरवल वॉकिंग ट्रेनिंग (IWT) में तेज और धीमी चाल का पैटर्न अपनाकर आप ब्लड प्रेशर, शुगर लेवल और मसल्स स्ट्रेंथ सुधार सकते हैं। जानिए आसान तरीका और इसके हेल्थ फायदे।

2 min read
Aug 15, 2025

Japanese Walking Method: जापानी वॉक के बारे में तो आपने सुना ही होगा। इसमें शरीर के पॉश्चर, सांस लेने के तरीके और चलने की स्पीड पर खास ध्यान दिया जाता है। जैसे आप हाई इंटेंसिटी इंटरवल ट्रेनिंग (HIIT) में थोड़ी देर तेज एक्सरसाइज करते हैं और फिर थोड़ी देर आराम करते हैं, वैसे ही इंटरवल वॉकिंग ट्रेनिंग (IWT) में हम तेज और धीमी चाल के बीच अदला-बदली करते हैं।

हाल ही में लेखक काशिफ खान ने इंस्टाग्राम पर बताया कि जापानी रिसर्चर्स ने IWT को बनाया है। ये तरीका आसान है लेकिन असरदार भी। अगर इसे रोज किया जाए तो ये ब्लड प्रेशर कम करता है, डिप्रेशन घटाता है और स्ट्रोक का खतरा 40% तक कम कर सकता है।

ये भी पढ़ें

Japanese Walk: सिर्फ 3 मिनट की वॉक से कम होगा मोटापा! ट्राई करें जापानी वॉकिंग टेक्निक

कैसे करें IWT?

  • 3 मिनट धीमी चाल से चलें
  • 3 मिनट तेज चाल से चलें
  • यही पैटर्न लगभग 30 मिनट तक दोहराएं।

क्या है इसके फायदे

काशिफ खान के मुताबिक, IWT करने वालों में ब्लड प्रेशर में 4 गुना ज्यादा सुधार देखने को मिला, तुलना में उन लोगों के जो रोज़ सिर्फ 10,000 कदम चलते हैं।

  • मसल्स स्ट्रेंथ बढ़ती है
  • इम्यून सिस्टम मजबूत होता है
  • नींद की क्वालिटी 12% तक बेहतर होती है
  • जोड़ों पर ज्यादा दबाव

IWT से दिल की सेहत सुधरती है, ब्लड प्रेशर और कोलेस्ट्रॉल कम होता है। ये टाइप-2 डायबिटीज वाले लोगों में शुगर लेवल को कंट्रोल करने में भी मदद करता है। साथ ही, यह जोड़ों पर ज्यादा दबाव नहीं डालता, इसलिए ऑपरेशन के बाद रिकवरी कर रहे या जोड़ों की समस्या वाले लोगों के लिए भी फायदेमंद है।

जरूरी बातें रखें ध्यान

  • अगर पहले से कोई बीमारी है तो शुरू करने से पहले डॉक्टर से सलाह लें
  • धीरे-धीरे शुरू करें
  • आरामदायक जूते पहनें और हाइड्रेटेड रहें
  • फिटनेस ट्रैकर से अपनी स्पीड और टाइम को मॉनिटर करें
  • हफ्ते में कई बार इसे करें ताकि अच्छे रिजल्ट मिलें

ये भी पढ़ें

Walk For Healthy Liver: लिवर को स्वस्थ बनाना है? तो जानिए ब्रिस्क वॉक के फायदे और चलने का सही तरीका

Also Read
View All

अगली खबर