लाइफस्टाइल

Lipstick For Summer: गर्मियों में लिपस्टिक के इन 5 ट्रेंडी शेड्स से पाएं ग्लैमरस लुक

Lipstick For Summer: गर्मियों का मौसम आ चुका है, ऐसे में समर के हिसाब से फैशन में भी बदलाव आते हैं और लिपस्टिक उनमें से एक है जिसे हर लड़की लगाना पसंद करती है। तो जानते हैं कुछ ऐसे ट्रेंडी शेड्स जो आपके हर ड्रेस के साथ परफेक्ट जाएंगे और आपको दिलाएंगे शानदार लुक।

2 min read
Mar 26, 2025
Lipstick Shades best for summer

Lipstick For Summer: गर्मियों का मौसम आ चुका है, ऐसे में समर के हिसाब से फैशन में भी बदलाव आते हैं और लिपस्टिक उनमें से एक है जिसे हर लड़की लगाना पसंद करती है। मार्केट में लिपस्टिक की बहुत सी वैरायटी है, और हर लुक और आउटफिट के साथ मेल खाती है, लेकिन कुछ खास शेड्स होते हैं, जो दूसरों के मुकाबले ज्यादा ट्रेंडी और लोकप्रिय होते हैं।गर्मियों के मौसम में अपनी त्वचा को और भी चमकदार बनाने के लिए लिपस्टिक काफी मदद करती है। तो इन लिपस्टिक रंगों के बारे में जानना बेहद जरूरी है।

मैरून लिपस्टिक (Maroon lipstick)

Trendy lipstick colors for summer

गर्मियों में मैरून शेड्स भी आपके लिए एक बेहतरीन चॉइस हो सकते हैं। यह शेड आपके लुक को स्टाइलिश और क्लासी बनाता है। हल्का मैरून या वाइन शेड गर्मी में भी अच्छा लगता है और आपको एक सॉफ्ट, ग्लैमरस लुक देता है। आप इसको किसी भी इवेंट, पार्टी या फेस्टिवल के समय उपयोग कर सकती हैं, जिससे आपका फेस आकर्षक दिखेगा।

फुशिया पिंक शेड् (Fuchsia pink shade)

फुशिया पिंक शेड्स गर्मियों के लिए एक बेहतरीन लिपस्टिक कलर है। यह शेड आपकी त्वचा को फ्रेश और चकदार बनाता है, साथ ही आपके लुक को भी बोल्ड और फैशनेबल बनाता है। यह रंग हर स्किन टोन पर सूट करता है और बेहद ट्रेंडी होता है।

न्यूड पिंक लिपस्टिक (Nude pink lipstick)

Summer beauty tips

न्यूड पिंक शेड हर सीजन में हर आउटफिट के साथ ट्रेंड करता है। गर्मियों में एक सॉफ्ट और नेचुरल लुक के लिए न्यूड लिपस्टिक शानदार चॉइस हो सकती है। यह रंग ऑफिस, कॉलेज की लड़कियों के लिए परफेक्ट है, जो न तो बहुत हल्का है और न ही ज्यादा गहरा।

न्यूड ब्राउन शेड (Nude brown shade)

न्यूड ब्राउन शेड भी ट्रेंडी लिपस्टिक है। बॉलीवुड में ब्राउन, कारमेल और कॉफी शेड्स की लिपस्टिक ट्रेंड में हैं। यह लिपस्टिक गर्मी के मौसम में बहुत ही चिक और स्लीक लुक देती है। यह लिपस्टिक शेड सॉफ्ट, नॉर्मल और नेचुरल लुक के लिए बिल्कुल सही है। यह रंग मिनिमल लुक के लिए परफेक्ट रहेगा।

हल्का बरगंडी (Light burgundy)

हल्का बरगंडी शेड गर्मियों में एक ठंडी, शार्प और स्टाइलिश लुक प्रदान करता है। यह रंग थोड़ा डार्क होते हुए भी गर्मियों के लिए बहुत उपयुक्त होता है। यह लिपस्टिक आपके चेहरे को एक आकर्षक और पॉलिश्ड लुक देती है।

ये भी पढ़ें

Lipstick Tips: लिपस्टिक लगाते समय इन 5 कॉमन मिस्टेक्स को करें अवॉइड होंठ दिखेंगे नैचुरल

Also Read
View All

अगली खबर