
Winter Beauty Tips
Winter Beauty Tips: सर्दियों का मौसम आ गया है और अब त्वचा रूखी-सूखी होने लगी है, और खासतौर पर यह रुखापन होंठों पर ज्यादा दिखने को मिलता है। होंठों की स्किन बेकार नजर आती है और ठंड में जल्दी फटने, छिलने, और ड्राई होने लगती है। ऐसे में रोजाना होंठों में लिपस्टिक लगाने से होंठों को और भी नुकसान हो सकता है। लेकिन सही तरीके से लिपस्टिक का चुनाव और सही तरीके से उपयोग आपके होंठों को स्वस्थ और सुंदर रख सकता है। तो आइए जानते हैं लिपस्टिक लगाने के दौरान किन-किन बातों का ख्याल रखें, जिससे सर्दियों में होंठ खूबसूरत और खिलते-खिलते रहें।
सर्दियों में यह जानना जरूरी है कि लिप्स की देखभाल का सही तरीका क्या है? होंठों की स्किन शरीर की स्किन से ज्यादा संवेदनशील होती है, इसलिए लिप्स की देखभाल करना बेहद जरूरी है। इसके लिए होंठों को स्क्रब करके डेड स्किन को हटा कर, होंठों को अच्छे से मॉइश्चराइज करें। सर्दियों में आप लिप बाम, शिया बटर, या नारियल तेल का इस्तेमाल कर सकती हैं, जो होंठों को गहरी नमी देता है और उन्हें सूखा होने से बचाता है।
सर्दियों में अगर रोज लिपस्टिक लगाती हैं तो ध्यान दें कि सही लिपस्टिक का चुनाव बहुत जरूरी है। सर्दियों में मैट लिपस्टिक लगाने से होंठ अधिक ड्राई हो सकते हैं, जबकि आयल बेस्ड लिपस्टिक या क्रीमी लिपस्टिक होंठों को ज्यादा हाइड्रेट रखती हैं। इसलिए लिपस्टिक खरीदते वक्त यह ध्यान रखें कि वह हाइड्रेटिंग और मॉइश्चराइजिंग गुणों से भरपूर हो। इनमें आमतौर पर विटामिन E, शिया बटर, और जैतून के तेल जैसे तत्व होते हैं, जो होंठों को सूखने से बचाते हैं। अगर आप मैट लिपस्टिक इस्तेमाल करती हैं तो पहले अपने होंठों पर एक अच्छा लिप बाम लगाएं और फिर लिपस्टिक लगाएं।
सर्दियों में लिप लाइनर का इस्तेमाल करना जरूरी है। यह होंठों को एक साफ और शार्प शेप देता है, और सर्दियों में रूखे होंठों में लिपस्टिक फैलने से बचाता है। लिपस्टिक लगाने से पहले अपने होंठों के किनारों को हल्के से लिपलाइनर से शेप दें। इससे लिपस्टिक ज्यादा देर तक टिकेगी और फैलने से बचेगी। अगर आपके होंठ बहुत ज्यादा सूखे हैं, तो मूस लिपस्टिक का इस्तेमाल करें। यह लुक सर्दियों में भी बहुत अच्छा लगता है और आपके होंठों को ज्यादा ध्यान आकर्षित नहीं करेगा।
लिप बाम का इस्तेमाल न सिर्फ लिपस्टिक लगाने से पहले किया जाता है, बल्कि इसे दिन भर बार-बार लगाना चाहिए। इससे होंठ काफी मुलायम बने रहते हैं और सूखे होने से बचते हैं। लिप बाम का एक महत्वपूर्ण फायदा यह है कि यह होंठों को नमी देने के साथ-साथ उनकी रंगत को भी बढ़ाता है। जब भी घर से बाहर जाएं, अपने साथ लिप बाम जरूर रखें, इससे सर्द हवा से होंठ सूखेंगे नहीं।
सर्दियों में लिपस्टिक लगाते समय कुछ बातों का ध्यान रखें, ताकि आपके होंठ रूखे या ड्राई न दिखें। लिपस्टिक लगाने से पहले एक हल्की सी परत लिप बाम की लगाएं, ताकि होंठों की नमी बनी रहे और लिपस्टिक चिकनी दिखे। सर्दियों में हल्के रंग की शेड का चुनाव सही रहेगा, क्योंकि यह न केवल होंठों को खूबसूरत दिखाता है, बल्कि आपको ताजगी का एहसास भी देता है।
Published on:
16 Nov 2024 02:55 pm
बड़ी खबरें
View Allब्यूटी टिप्स
लाइफस्टाइल
ट्रेंडिंग
स्वास्थ्य
