
Castor oil Benefits for Lip: Castor oil is effective in making lips naturally pink, know its unique benefits.
Castor oil Benefits for Lip: अपने लोगों को कहते या फिर लगते सुना होगा कि अरंडी का तेल त्वचा और बालों के लिए वरदान है। इससे आपकी स्किन और बाल दोनों अच्छे रहते हैं। कुछ लोग इससे खाने में भी उपयोग करते हैं क्योंकि ये तेल हमारे शरीर के लिए लाभकारी होता है। ऐसा इसलिए है क्योंकि इसमें जरूरी पोषक मिनरल्स के साथ-साथ औषधीय गुणों से भी भरपूर होता है। जैसे ओमेगा-6 और 9 हेल्दी फैटी एसिड मौजूद रहते हैं। साथ ही, विटामिन ई की भरपूर मात्रा भी रहती है, जो एक एंटीऑक्सीडेंट के रूप में भी काम करता है, साथ ही इसमें एंटी-इन्फ्लेमेटरी, एंटी-बैक्टीरियल और एंटीफंगल गुण भी पाए जाते हैं। अगर आप इसे होंठों पर रोजाना लगाएंगे, तो यह आपके होंठों को कोमल और गुलाबी रख सकता है। तो जानते हैं अरंडी के तेल के फायदे और इसका सही उपयोग होंठों के लिए।
अरंडी का तेल होंठों को काफी मुलायम रखता है और इस तेल को लगाने से सूखने और फटने की समस्या से बचता है।
रोजाना रूप से होंठों में अरंडी का तेल लगाने से होंठों का रंग गुलाबी हो सकता है।
कैस्टर ऑइल में पाए जाने वाले एंटी-इन्फ्लेमेटरी गुण सूजन और जलन की समस्या को दूर करते हैं।
यह हार्मफुल केमिकल, प्रदूषण, धूप से होंठों को सुरक्षित रखता है।
कैस्टर ऑइल में एंटीऑक्सीडेंट जैसे विटामिन ई के गुण होंठों को काले होने से बचाते हैं।
अरंडी का तेल होंठों को एक नई ताजगी और खिला-खिला रखता है।
होंठ फटने का सबसे बड़ा कारण पानी की कमी और सूखी हवा हो सकती है।
धूप से भी होंठ को नुकसान पहुंचता है और रंग भी काला हो जाता है।
पोषण की कमी जैसे विटामिन B और E की कमी से सबसे पहले होंठ प्रभावित होते हैं।
केमिकल लिपस्टिक, लिप बाम और अन्य उत्पादों के कारण भी होंठों को नुकसान पहुंचता है।
काफी आसान है अरंडी का तेल को लिप्स में उपयोग करना। आप इसे सीधे लिप्स पर लगा सकते हैं। ऑइल का एक से दो बूंद लेकर अपने होंठों का मसाज करें करीबन दो मिनट तक और फिर उसे छोड़ दें रात भर । ऐसा रोजाना करना आपके लिए फायदेमंद रहेगा। इसे कही जाने से पहले और रात में लगाएं। इसके अलावा, आप बाजार से कैस्टर ऑइल लिप बाम भी खरीद सकते हैं, नहीं तो खुद से भी बना सकते हैं। इसे बनाने के लिए आप एक पैन में शिया बटर डाल लें, इसके बाद दो मिनट के लिए इसे गैस पर हल्के हाथों से चला लें। फिर गैस को बंद कर के इसमें अरंडी का तेल एक-एक बूंद कर के डालें, फिर उसमें शहद और अन्य तेल डालकर एक साफ किए हुए डब्बे में डाल लें। इसे नियमित लगाने से फायदे दिख सकते हैं।
डिसक्लेमरः इस लेख में दी गई जानकारी का उद्देश्य केवल रोगों और स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं के प्रति जागरूकता लाना है। यह किसी क्वालीफाइड मेडिकल ऑपिनियन का विकल्प नहीं है। इसलिए पाठकों को सलाह दी जाती है कि वह कोई भी दवा, उपचार या नुस्खे को अपनी मर्जी से ना आजमाएं बल्कि इस बारे में उस चिकित्सा पैथी से संबंधित एक्सपर्ट या डॉक्टर की सलाह जरूर ले लें।
Published on:
02 Nov 2024 04:05 pm
बड़ी खबरें
View Allब्यूटी टिप्स
लाइफस्टाइल
ट्रेंडिंग
स्वास्थ्य
