
Acne Care Tips: Are Acne Stains Not Removed? So try these home remedies today
Acne Care Tips: एक्ने या पिंपल्स के जिद्दी दाग चेहरे की खूबसूरती पर असर डालते हैं, जिससे हम कॉन्फिडेंट फील नहीं कर पाते। इसलिए हमने कुछ आसान नुस्खे बताए हैं, जिनसे पिंपल्स के निशान से छुटकारा पाने में मदद मिल सकती है।
एक्ने और पिंपल्स के निशान हटाने के लिए बेसन एक शानदार विकल्प है। इसके फेस पैक बनाकर आप लगाएं, तो आपको काफी फर्क दिखेगा। यह डार्क स्पॉट को कम करने के साथ-साथ स्किन से एकत्रित ऑयल को भी निकालता है।
स्किन की डार्कनेस से छुटकारा पाने में मदद मिल सकती है। रोजाना 10-15 मिनट तक प्रभावित जगह पर हल्के हाथों से मसाज करें और फिर हलके गुनगुने पानी से चेहरे को अच्छे से धो लें।
नींबू का रस और पानी मिलाकर चेहरे पर लगाने से एक्ने के जिद्दी दाग मिट सकते हैं। नींबू में ब्लीचिंग के गुण पाए जाते हैं, जिससे स्किन टोन में भी निखार आता है।
हल्दी के पेस्ट में सूजन कम करने की क्षमता होती है। इसे पिंपल्स के निशान पर लगाएं, इससे निखार भी आता है।
खीरे को कद्दूकस करके चेहरे पर लगाने से निशान कम होते हैं और त्वचा को नमी मिलती है। आप खीरे की स्लाइस को भी चेहरे पर रख सकते हैं, यह डार्क सर्कल को कम करने में भी मदद करता है।
शहद में एंटी-बैक्टीरियल और एंटी-सेप्टिक गुण होते हैं, जिसके कारण स्किन की डार्कनेस कम होती है। शहद को चेहरे पर लगाने से संक्रमण से भी बचाव होता है।
डिसक्लेमरः इस लेख में दी गई जानकारी का उद्देश्य केवल रोगों और स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं के प्रति जागरूकता लाना है। यह किसी क्वालीफाइड मेडिकल ऑपिनियन का विकल्प नहीं है। इसलिए पाठकों को सलाह दी जाती है कि वह कोई भी दवा, उपचार या नुस्खे को अपनी मर्जी से ना आजमाएं बल्कि इस बारे में उस चिकित्सा पैथी से संबंधित एक्सपर्ट या डॉक्टर की सलाह जरूर ले लें।
Updated on:
31 Oct 2024 01:53 pm
Published on:
31 Oct 2024 01:51 pm
बड़ी खबरें
View Allब्यूटी टिप्स
लाइफस्टाइल
ट्रेंडिंग
स्वास्थ्य
