लाइफस्टाइल

Makhana Benefits in Summer : गर्मियों में इस तरह खाएंगे मखाना तो मिल सकता है ज्यादा फायदा

Makhana Ke Fayde : गर्मियों में मखाना हल्का, पौष्टिक और ठंडक देने वाला सुपरफूड है. इसमें प्रोटीन, फाइबर और मिनरल्स भरपूर होते हैं. इसे कम तेल में भूनकर, दही या स्मूदी में मिलाकर या ठंडी मखाना खीर के रूप में खाएं.

3 min read
Jun 11, 2025
Makhana Benefits in Summer (फोटो सोर्स : Freepik)

Makhana Benefits in Summer: गर्मियों का मौसम आते ही हम अपनी डाइट में हल्के और पौष्टिक बदलाव करने लगते हैं. इस दौरान अगर आप अपनी सेहत का खास ख्याल रखना चाहते हैं, तो मखाना एक बेहतरीन विकल्प हो सकता है. अमूमन सर्दियों में पसंद किया जाने वाला मखाना, गर्मियों में भी कई तरह से फायदेमंद साबित होता है. बस इसे खाने का तरीका थोड़ा बदल देना चाहिए. आइए जानते हैं गर्मियों में मखाना खाने के कुछ खास तरीके, जो आपको ज़्यादा फायदा दे सकते हैं. (Makhana Ke Fayde)

मखाने में ऐसा क्या खास है? (Makhana Benefits in Summer)

मखाना, जिसे फॉक्स नट्स के नाम से भी जाना जाता है, पोषक तत्वों का पावरहाउस है. इसमें प्रोटीन, फ़ाइबर, कैल्शियम, मैग्नीशियम, पोटेशियम और फास्फोरस जैसे कई मिनरल्स भरपूर मात्रा में होते हैं. यह ग्लूटेन-फ़्री भी होता है और इसमें कैलोरी भी कम होती है, जो इसे एक आदर्श स्नैक बनाता है. (Makhana Ke Fayde)

Makhana Benefits in Summer :फायदेमंद है मखाना और दूध का संयोजन

गर्मियों में मखाना खाने के बेजोड़ तरीके: (How to Eat Makhana in Summer)

गर्मियों में मखाना को तला-भुना खाने के बजाय कुछ हल्के और रिफ्रेशिंग तरीकों से शामिल करना ज़्यादा फ़ायदेमंद (Makhana Ke Fayde) होता है:

भुना हुआ मखाना (कम तेल में): अगर आपको भुना मखाना पसंद है, तो इसे बिल्कुल कम घी या तेल में भूनें. आप चाहें तो इसमें हल्का नमक और काली मिर्च मिला सकते हैं. यह एक क्रिस्पी और स्वादिष्ट स्नैक है जो आपको पेट भरा हुआ महसूस कराएगा और ज़्यादा कैलोरी भी नहीं बढ़ाएगा.

मखाने की खीर: गर्मियों में ठंडी खीर का मज़ा ही कुछ और है. मखाने की खीर एक हेल्दी और टेस्टी विकल्प है. मखाने को दूध में पकाकर, चीनी की जगह गुड़ या खजूर का इस्तेमाल करें. इसे ठंडा करके खाएं, यह आपको गर्मी से राहत देगा और ज़रूरी पोषक तत्व भी मिलेंगे.

दही के साथ मखाना: यह गर्मियों के लिए सबसे बेहतरीन तरीकों में से एक है. दही में भीगे हुए या हल्के भुने हुए मखाने डालकर खाएं. आप चाहें तो इसमें कुछ फल जैसे अनार या खीरा भी मिला सकते हैं. दही प्रोबायोटिक्स से भरपूर होती है और मखाना इसमें क्रंच जोड़ता है. यह एक ठंडा, प्रोटीन-पैक और ताज़गी भरा नाश्ता हो सकता है.

स्मूदी में मखाना: अपनी सुबह की स्मूदी में मुट्ठी भर मखाने डालकर उन्हें और पौष्टिक बनाएं. मखाने को कुछ देर पानी या दूध में भिगो दें ताकि वे नरम हो जाएं, फिर उन्हें अपनी पसंदीदा स्मूदी में ब्लेंड कर लें. यह आपकी स्मूदी को गाढ़ापन देगा और अतिरिक्त पोषक तत्व भी प्रदान करेगा.

सब्जी या दाल में मखाना: कई बार हम रोज़ की दाल या सब्जी को थोड़ा अलग बनाना चाहते हैं. अपनी किसी भी हल्की सब्जी या दाल में मखाने डाल सकते हैं. यह उन्हें एक नया टेक्सचर और स्वाद देगा. बस ध्यान रखें कि मखाने को बहुत ज़्यादा न पकाएं ताकि उनके पोषक तत्व बने रहें.

इन बातों का रखें ख्याल:

मात्रा का ध्यान: मखाना पौष्टिक है, लेकिन किसी भी चीज़ की अति अच्छी नहीं होती. गर्मियों में इसकी मात्रा सीमित रखें.

ताजगी: हमेशा ताजे और अच्छी क्वालिटी के मखाने ही खाएं.

मसालों का कम इस्तेमाल: गर्मियों में हल्के मसालों का ही प्रयोग करें ताकि शरीर में गर्मी न बढ़े.

मखाना एक ऐसा सुपरफूड है जिसे आप गर्मियों में भी अपनी डाइट का हिस्सा बना सकते हैं. ऊपर दिए गए तरीकों को अपनाकर आप न सिर्फ़ इसके स्वाद का मजा ले पाएंगे, बल्कि इससे मिलने वाले अनमोल फायदों को भी भरपूर पा सकेंगे. तो इस गर्मी मखाने को अपनी प्लेट में शामिल करें और सेहतमंद रहें।

डिसक्लेमर: इस लेख में दी गई जानकारी केवल जागरूकता के लिए है और यह किसी चिकित्सा सलाह का विकल्प नहीं है। पाठकों को सलाह दी जाती है कि वे किसी भी दवा या उपचार को अपनाने से पहले विशेषज्ञ या डॉक्टर से सलाह लें।

Also Read
View All

अगली खबर