लाइफस्टाइल

New year 2025 wishes: दोस्त, गर्लफ्रेंड, बॉयफ्रेंड… को नए साल पर अपनो को दें प्यार भरा खास विश

New year 2025 wishes: नए साल 2025 की शुरुआत होने जा रही है। फिर से नई उम्मीदें, खुशियां और सपनों की सौगात लेकर तो इस साल के पहले दिन को और खास बनाएं, अपनों को प्यार भरी शुभकामनाएं दें।

3 min read
Dec 31, 2024
New year 2025 wishes

New year 2025 wishes: नया साल हर किसी के जीवन में खुशियों, उम्मीदों और नए सपनों की सौगात लेकर आता है। इस दिन लोग अपनों को खास विश देकर नए साल की बधाइयां देते हैं। यह एक समय होता है जब लोग नए साल में अलग-अलग तरह से अपने दोस्तों, रिश्तेदारों और गर्लफ्रेंड को विश करते हैं। इसलिए अपनों को प्यार भरा खास विश देकर उनके नए साल को और भी यादगार बनाएं।

ये भी पढ़ें

New Year 2025: फैमिली के साथ सैर सपाटे का प्लान है तो जयपुर के इस जगह पर जरूर जाएं, कर पाएंगे फुल एंजॉय

नए साल की उम्मीद

Happy New Year

नया साल आया है, खुशियों का सैलाब।
दिल में उम्मीद जगी, भरेगा जीवन रंग।
मन में है विश्वास, सपने होंगे पूरे।
नया साल मुबारक हो, हर पल हो प्यारे।

दोस्तों के लिए

A new chapter await

दोस्ती का नाता, अनमोल है ये।
नए साल में और मजबूत हो जाए।
साथ रहेंगे हमेशा, हर मुश्किल में साथ।
नया साल मुबारक हो, दोस्तों।

परिवार के लिए

Happy new year quotes

परिवार है मेरा, मेरी दुनिया।
नए साल में खुशियां लाए, हर पल।
सब मिलकर मनाएंगे, ये पर्व नया।
नया साल मुबारक हो, परिवार।

प्यार के लिए

New year 2025 wishes

तुम हो मेरी दुनिया, मेरा सब कुछ।
नए साल में और गहरा हो जाए, हमारा प्यार।
साथ रहेंगे हमेशा, हर पल हर बार।
नया साल मुबारक हो, मेरी जान।

सपनों के लिए

New year 2025 quotes

सपने देखना है, जीना है खुलकर।
नए साल में सारे सपने होंगे पूरे।
मेहनत करेंगे लगन से, मिलेंगे सफलता के द्वारे।
नया साल मुबारक हो, सपनों के सिपाही।

आशाओं के लिए

Happy new year messages

नई उम्मीदों के साथ, नया साल आया।
दिल में है विश्वास, सब कुछ होगा अच्छा।
आगे बढ़ेगे हमेशा, बिना किसी डर के।
नया साल मुबारक हो, आशाओं के नूर।

शुभकामनाएं

Wishing you a fabulous 2025

खुशियां मिले आपको भरपूर,
दुखों से हो दूर।
सफलता मिले आपको हर कदम पर,
नया साल मुबारक हो, बार-बार।

अभिनंदन

Cheers to new beginnings

नए साल का अभिनंदन,
खुशियों से भर जाए जीवन।
सारे दुख हों दूर,
नया साल मुबारक हो, हर एक को।

आशीर्वाद

Happy 2025

ईश्वर करे आपकी हर मनोकामना पूरी हो,
सफलता के नए शिखर छू लो।
नया साल मुबारक हो, आपको और आपके परिवार को।

ये भी पढ़ें

Yearly Tarot Reading 2025 Libra: जून के बाद तुला राशि वालों के करियर में आएंगे अच्छे दिन, वार्षिक तुला टैरो राशिफल में जानें अपना भविष्य

Also Read
View All

अगली खबर