Perfect Bridal Makeup: अगर आपकी भी अगले महीने शादी हो रही है, तो यहां कुछ मेकअप टिप्स बताए गए हैं, जिनकी मदद से आपका लुक परफेक्ट दिखे और किसी भी तरह की गलती से बचा जा सके।
Perfect Bridal Makeup: शादी के दिन हर लड़की अपने शादी के जोड़े में खूबसूरत दिखना चाहती है, लेकिन कुछ गलतियों के कारण ब्राइडल मेकअप में कुछ खामियां हो जाती हैं, जिससे वह लुक हासिल नहीं हो पाता, जो एक दुल्हन चाहती है। अगर सही तरीके से मेकअप और उसकी तैयारी की जाए, तो आप अपने ब्राइडल लुक को परफेक्ट बना सकती हैं। इसलिए, अगर आप जल्द ही शादी करने जा रही हैं, तो मेकअप से पहले इन 7 जरूरी बातों को ध्यान में रखें।
अगर आपकी शादी होने वाली है तो अपनी स्किन का ध्यान रखना कुछ हफ्ते पहले से शुरू कर दें। स्किनकेयर रूटीन में आप मॉइश्चराइजिंग, एक्सफोलिएशन और हाइड्रेशन पर जरूर ध्यान रखें ताकि आपकी त्वचा ग्लो करे और मेकअप भी अच्छा लगे।
शादी के दिन ध्यान रखें कि किसी अनुभवी और प्रोफेशनल मेकअप आर्टिस्ट को ही चुनें। अच्छे आर्टिस्ट के पास आपकी स्किन टोन और चेहरे के हिसाब से सही मेकअप करने की कला होती है।
शादी के दिन कोई भी जोखिम लेने से बचें, इसलिए पहले ट्रायल मेकअप जरूर करवाएं। इससे आपको ये पता चलेगा कि कौन सा लुक आप पर अच्छा लगेगा और क्या बदलाव किए जा सकते हैं।
अगर मेकअप की शॉपिंग कर रहे हैं तो ध्यान दें कि सस्ते और नकली मेकअप प्रोडक्ट्स ( Makeup Tips) का इस्तेमाल आपकी त्वचा के लिए हानिकारक हो सकता है, जिससे एलर्जी हो सकती है और लुक भी बिगड़ सकता है। हमेशा अच्छे और भरोसेमंद ब्रांड्स के प्रोडक्ट्स का ही इस्तेमाल करें।
बहुत ज्यादा फाउंडेशन या कंसीलर का उपयोग करने से मेकअप चिपचिपा और केक जैसा नजर आ सकता है। एक हल्का और लॉन्ग-लास्टिंग मेकअप चुनें, जो आपके चेहरे को नैचुरल ग्लो दे।
शादी में खूबसूरत दिखने के लिए मेकअप के साथ-साथ हेयरस्टाइल भी अहम भूमिका निभाता है। शादी से पहले एक बार हेयरस्टाइल का ट्रायल जरूर लें और अपने चेहरे के आकार के अनुसार हेयरस्टाइल का चयन करें।
शादी के कुछ दिन पहले कोई नया स्किन ट्रीटमेंट, हेयर कलर या फेशियल करवाने से बचें। ऐसे ट्रीटमेंट्स कभी-कभी स्किन या बालों को नुकसान पहुंचा सकते हैं, जिससे शादी के दिन आपका लुक बिगड़ सकता है। इसलिए ब्यूटी ट्रीटमेंट को शादी के कुछ हफ्ते पहले ही करा लें।