9 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Wedding makeup tips: वेडिंग सीजन में बिना पार्लर गए घर पर ऐसे करें मेकअप, पैसे भी बचेंगे और मनचाहा लुक भी मिलेगा

Wedding makeup tips: अगर आपने भी घर पे शादी है और पार्लर जाने का टाइम नहीं मिल रहा, तो पार्लर जैसा खूबसूरत मेकअप घर पर ही करने के लिए कुछ आसान स्टेप्स बताए गए हैं, जिससे आपको फ्लॉलेस लुक मिल सकता है।

4 min read
Google source verification

भारत

image

MEGHA ROY

Feb 18, 2025

Wedding makeup tips step by step

Wedding makeup tips step by step

Wedding makeup tips: शादियों का सीजन शुरू हो चुका है, ऐसे में घर की महिलाओं को खूबसूरत दिखना बेहद पसंद होता है। लेकिन अगर शादी आपके घर पर हो, तो काम की टेंशन में पार्लर जाने का टाइम नहीं मिलता। ऐसे में पार्लर जाकर मेकअप करवाने का ख्याल रखने से अच्छा है कि आप अपना मेकअप खुद पार्लर से भी अच्छा कर सकती हैं। साथ ही पार्लर जाने का समय और पैसा दोनों ही बच सकते हैं। इस लेख में कुछ आसान मेकअप टिप्स बताई गई हैं, जिन्हें अपनाकर आप बिना पार्लर गए, घर पर ही एक परफेक्ट वेडिंग लुक पा सकती हैं और आप अपनी पसंद के मुताबिक भी मेकअप कर सकती हैं।

मेकअप कैसा होना चाहिए? (What should be the makeup?)

मेकअप करते समय यह ध्यान रखें कि आप किस फंक्शन पर जा रही हैं, जैसे रिसेप्शन पार्टी, बर्थडे पार्टी, या स्कूल फंक्शन। इसी के हिसाब से आपको अपना मेकअप करना चाहिए। उदाहरण के लिए, अगर आप किसी वेडिंग पार्टी में जा रही हैं और आपने डार्क मेकअप कर लिया है, तो वह सही नहीं लगेगा। डार्क मेकअप बर्थडे पार्टी और खास अवसरों पर अच्छा लगता है, इसलिए हर अवसर को ध्यान में रखते हुए ही मेकअप करें, ताकि आप बेहतरीन और उपयुक्त लुक पा सकें।

बेसिक स्किन केयर रूटीन (Basic Skin Care Routine)

क्लींजर
किसी भी अवसर के लिए मेकअप करने से पहले यह ध्यान रखें कि मेकअप करने से पहले चेहरे को साफ़ करना बेहद जरूरी है, क्योंकि हवा के कारण चेहरे पर मिट्टी और धूल के छोटे-छोटे कण जमा हो जाते हैं। इन्हें हटाने के लिए क्लींजर का इस्तेमाल करें। क्लींजर को चेहरे पर लगाकर 2 मिनट तक अच्छे से मसाज करें, फिर गीले तौलिए से इसे पोंछ लें। ध्यान रहे कि आप जो भी क्लींजर इस्तेमाल करें, वह आपकी त्वचा के लिए उपयुक्त हो और कम pH लेवल वाला हो।

टोनर
चेहरे को अच्छे से क्लीन करने के बाद टोनर का इस्तेमाल करें। इसके लिए अपनी त्वचा के लिए उपयुक्त टोनर को कॉटन पर लेकर चेहरे पर लगाएं, इससे चेहरे के पोर्स सिकुड़ते हैं और त्वचा साफ और सुंदर नजर आती है।

मॉइश्चराइजर
मेकअप शुरू करने से पहले अपनी त्वचा के प्रकार को ध्यान में रखते हुए अच्छे ब्रांड की मॉइश्चराइजर क्रीम का चुनाव करें। मॉइश्चराइजर त्वचा को हाइड्रेट रखता है, जिससे त्वचा फ्रेश नजर आती है। क्रीम को अपने हाथों में लेकर चेहरे, नाक, माथे और गर्दन पर छोटे-छोटे बिंदुओं में लगाएं। फिर दोनों हाथों की अंगुलियों से हल्के हाथों से इसे पूरे चेहरे पर फैला लें। इससे त्वचा में नमी बनी रहती है और रूखापन दूर होता है।

बेसिक मेकअप स्टेप्स (Basic Makeup Steps)

प्राइमर
फाउंडेशन लगाने से पहले प्राइमर का उपयोग किया जाता है। यह चेहरे के बैरियर का काम करता है और मेकअप को लंबे समय तक टिका रहने में मदद करता है। पसीने से मेकअप के खराब होने से बचाता है।

फाउंडेशन
मेकअप का सबसे महत्वपूर्ण हिस्सा फाउंडेशन है, जो चेहरे के दाग-धब्बों को छिपाने में मदद करता है। फाउंडेशन का चयन अपनी त्वचा के अनुसार करें। अगर आपकी स्किन ड्राई है, तो ऑयल युक्त फाउंडेशन चुन सकती हैं, और अगर आपकी स्किन ऑयली है, तो ऑयल-फ्री, पाउडर या मॉइश्चराइजिंग फाउंडेशन का चयन करें। फाउंडेशन को छोटे बिंदुओं में चेहरे, गर्दन, और माथे पर लगाएं, फिर स्पंज से अच्छे से ब्लेंड करें। ध्यान रखें कि चेहरा और गर्दन एक जैसा दिखें।

कंसीलर
कंसीलर का इस्तेमाल चेहरे और आंखों के दाग-धब्बों को छिपाने के लिए किया जाता है। इसे चेहरे के दाग-धब्बों या आंखों के नीचे की काली घेरों पर लगाएं और अच्छे से ब्लेंड करें, ताकि यह प्राकृतिक लगे।

इसे भी पढ़ें- Wedding Makeup Tips: परफेक्ट मेकअप करना चाहते हैं तो इन 7 स्टेप्स को न भूलें

इम्पोर्टेन्ट मेकअप स्टेप्स (Important Makeup Steps)

हाईलाइटर
फाउंडेशन के बाद हल्का सा हाईलाइटर चेहरे पर लगाएं, जिससे चेहरा और भी ग्लो करने लगे। यह आपके चेहरे को ताजगी और चमक देगा।

ब्लशर
हाईलाइटर लगाने के बाद ब्लशर का इस्तेमाल करें। अगर आपकी त्वचा गोरी है, तो पिंक कलर का ब्लशर चुन सकती हैं, और अगर आपकी त्वचा डार्क है, तो ब्राउन ब्लशर बेहतर रहेगा। ब्लशर को मेकअप ब्रश से लगाएं, ताकि यह अच्छे से फैले और प्राकृतिक लगे।

आंखों का मेकअप
हरे का मेकअप करने के बाद आंखों का मेकअप करें। इसमें आईलाइनर, काजल, मस्कारा, और आईशैडो लगाएं। यदि आप चाहें तो फेक लैशेज भी लगा सकती हैं, जिससे आपकी आंखें और खूबसूरत दिखेंगी।

लिपस्टिक
अपने ड्रेस से कंट्रास्ट में कोई सुंदर लिपस्टिक का चयन करें, क्योंकि लिपस्टिक पूरे लुक को फाइनल टच देती है।

इसे भी पढ़ें- Smokey eye makeup: दोस्त की वेडिंग में करना चाहते हैं स्मोकी आई मेकअप तो ध्यान रखें इन बातों को, पाएंगे परफेक्ट लुक