लाइफस्टाइल

Rashmika Mandanna Morning Routine : सुबह 1 लीटर पानी से लेकर एप्पल साइडर विनेगर, क्या यही है रश्मिका की फिटनेस का राज

Rashmika Mandanna Morning Routine : जानिए रश्मिका मंदाना का मॉर्निंग रूटीन: 1 लीटर पानी, एप्पल साइडर विनेगर, वेजिटेरियन डाइट, डेली एक्सरसाइज और ब्यूटी टिप्स।

2 min read
Sep 17, 2025
Rashmika Mandanna Morning Routine : सुबह 1 लीटर पानी से लेकर एप्पल साइडर विनेगर, क्या यही है रश्मिका की फिटनेस का राज (फोटो सोर्स : .instagram/rashmika_mandanna)

Rashmika Mandanna Morning Routine : क्या आप जानते हैं कि यह अभिनेत्री रश्मिका मंदाना वेजिटेरियन खाना पसंद करती हैं और अपने दिन की शुरुआत एक लीटर पानी से करती हैं? वह एप्पल साइडर विनेगर भी लेती हैं, जो उनके पाचन और मेटाबॉलिज़्म को बेहतर बनाने में मदद करता है। रश्मिका मंदाना ने एक इंटरव्यू में अपनी डेली डाइट , कसरत और अपने ब्यूटी रूटीन के बारे में बताया।

ये भी पढ़ें

Benefits of Drinking Baking Soda Water : क्या आप सुबह-सुबह बेकिंग सोडा वाला पानी पीने के फायदे जानते हैं

रश्मिका की सुबह की लाइफ स्टाइल क्या है? (Rashmika Mandanna morning Routine)

अच्छी सेहत के लिए अपनी सुबह की लाइफ स्टाइलके बारे श्मिका मंदाना ने कहा, . मैं उठते ही ढेर सारा पानी पीती हूं । मुझे लगता है कि सुबह उठते ही मैं लगभग एक लीटर पानी पी लेती हूं। और मेरी डाइटिशियन ने मुझे एप्पल साइडर विनेगर दिया है। जो सुबह पानी पीने के बाद लेती हूं। मैं अभी शाकाहारी बनी हूं लेकिन मैं वर्कआउट के बाद अंडे खाती हूं।

रश्मिका एक दिन में क्या खाती हैं?

अपने रोज के खाने के बारे में रश्मिका ने बताया कि उनका फेवरेट नाश्ता एवोकाडो टोस्ट होता था, लेकिन उनकी डाइटिशियन उन्हें वह खाने नहीं देतीं। दोपहर के खाने में वह ज्यादातर दक्षिण भारतीय खाना पसंद करती हैं, लेकिन ज्यादा चावल नहीं खाती। उनकी एक अजीब आदत है कि वह सभी करीज़ को मिलाकर खा लेती हैं क्योंकि उनमें ढेर सारी सब्ज़ियां और स्वाद होता है। रात का खाना वह हल्का-फुल्का ही खाती हैं, और अगर दोस्तों के साथ बाहर जाती हैं तो अच्छा खाना खा लेती हूं।

रश्मिका ने अपने वर्कआउट और ब्यूटी रूटीन के बारे में बताया (Rashmika Shares her Workout and Beauty Routine)

उन्होंने यह भी बताया कि हालांकि वह चीट मील नहीं लेतीं, लेकिन उन्हें हर दिन मिठाई खाने का मन करता है। रश्मिका ने आगे बताया कि उन्हें कुछ सब्ज़ियों से एलर्जी है, जैसे टमाटर, आलू, खीरा और शिमला मिर्च। उन्होंने कहा कि उन्हें शकरकंद खाना बहुत पसंद है।

त्वचा की देखभाल (Rashmika Mandanna Beauty Routine)

जब रश्मिका से पूछा गया कि वह दिन में कब वर्कआउट करती हैं तो उन्होंने कहा कि शूटिंग की वजह से वह शाम को ही वर्कआउट करना पसंद करती हैं। वह रोजाना एक्सरसाइज करती हैं। त्वचा की देखभाल के बारे में उन्होंने बताया कि वह इसे बहुत सिंपल रखती हैं – हर सुबह बाहर निकलने से पहले चेहरा धोती हैं, मॉइश्चराइजर लगाती हैं और सनस्क्रीन जरूर इस्तेमाल करती हैं।

डिसक्लेमर: इस लेख में दी गई जानकारी केवल जागरूकता के लिए है और यह किसी चिकित्सा सलाह का विकल्प नहीं है। पाठकों को सलाह दी जाती है कि वे किसी भी दवा या उपचार को अपनाने से पहले विशेषज्ञ या डॉक्टर से सलाह लें।

ये भी पढ़ें

Right Time to Eat Seeds : चिया, अलसी, तिल और कद्दू के बीज खाने का सही समय क्या है? डायटीशियन से जानिए

Also Read
View All

अगली खबर