लाइफस्टाइल

Rice Water Shampoo for Hair : मॉनसून में भी बालों की चमक रहेगी बरकरार, चावल के पानी से ऐसे बनाएं नेचुरल शैम्पू

Rice Water Shampoo for Hair : मॉनसून में बालों की समस्या आम है पर अब चिंता की कोई बात नहीं। चावल का पानी आपके बालों के लिए एक बेहतरीन प्राकृतिक शैम्पू है। चावल का पानी भी बालों को पोषण और गहरी सफाई देता है। यह किसी महंगे शैम्पू से कम नहीं और मॉनसून में आपके बालों की चमक बनाए रखने का एक शानदार और किफायती तरीका है।

2 min read
Jun 27, 2025
Rice Water Shampoo for Hair : मॉनसून में भी बालों की चमक रहेगी बरकरार, चावल के पानी से ऐसे बनाएं नेचुरल शैम्पू

Rice Water Shampoo for Hair : मॉनसून में मौसम में बालों की समस्या बढ़ जाती है। बाल अपनी नेचुरल चमक खोने लगते हैं। आपने चावल के पानी से बने शैम्पू के बारे में तो सुना ही होगा। यह बालों के लिए आयुर्वेदिक ट्रीटमेंट की तरह है। अपनी किचन में झांको तो कुछ न कुछ मिल ही जाएगा। आंवला, शिकाकाई, रीठा ये तो हर दादी-नानी के स्किन-केयर किट में हैं। ऊपर से मेथी और नेचुरल ऑयल्स तो मानो बालों का बेस्टफ्रेंड है। अब नए ट्रेंड में चावल का पानी भी शामिल हो गया है और सच में ये कोई मामूली सीक्रेट नहीं है। इससे न सिर्फ बालों को पोषण मिलता है, बल्कि डीप क्लीनिंग का मजा भी आ जाता है। ये किसी महंगे शैम्पू से कम नहीं।

चावल का पानी (Rice Water Shampoo for Hair) इस्तेमाल करो और देखो बालों में वो सूखापन, हेयर फॉल, सब में फर्क दिखेगा। ये घरेलू नुस्खा है बेहद सस्ता, टिकाऊ और बिना केमिकल्स के बनाया जा सकता है। अब जानते हैं कैसे बनता है ये राइस वॉटर वाला हर्बल शैम्पू जो बालों में जान डाल देता है।

Rice Water Shampoo for Hair : देसी हर्बल शैम्पू बनांने का तरीका

अगर घर पर देसी हर्बल शैम्पू बनाना है तो सबसे पहले 5 चम्मच रीठा पाउडर, 5 चम्मच आंवला पाउडर, 2 चम्मच मेथी पाउडर और 5 चम्मच शिकाकाई पाउडर सबको एक साथ मिला लो । अब इसमें एक कप चावल का पानी डालो ( जो चावल उबालने के बाद बचता है)। चम्मच से बढ़िया से मिक्स करते रहो जब तक सब कुछ एकदम स्मूद ना हो जाए। अब इस जादुई मिक्सचर को किसी बोतल में डालो और फ्रिज में रख दो। बस अगली बार बाल धोने का मन करे तो ये वाला शैम्पू ट्राई कर करो। केमिकल फ्री देसी स्टाइल शैम्पू।

Rice Water Herbal Shampoo : शैम्पू करने का सही तरीका

शैजब बाल धोने का मूड करे तो ये मिक्सचर लो और सीधा सिर पर लगा लो। फिर आराम से 15-20 मिनट तक छोड़ दो। मोबाइल चला लो या गाने सुनो। बस बालों में लगा रहने दो।

हेयर वॉश करने का तरीका

हेयर वॉश करने के लिए बस सादा या ठंडा पानी लो और बालों को अच्छी तरह से धो डालो। अच्छी तरह से स्कैल्प तक पानी जाना चाहिए। ताक एक-एक बाल साफ हो जाए।

नेचुरल शैम्पू के फायदे (Rice Water Herbal Shampoo Benefits)

नेचुरल शैम्पू मतलब रीठा-आंवला-शिकाकाई वाला ये तो बालों के लिए जादू है। बाल खुद ब खुद चमकने लगते हैं । टेक्स्चर भी पहले से ज्यादा बढ़िया हो जाता है, उलझे-सुलझे बाल सब सेट। सॉफ्टनेस की तो बात ही मत पूछो हाथ लगाओ तो खुद फील हो जाएगा, सॉफ्ट और सिल्की।

चावल का पानी बालों को मजबूती देता है मतलब कम झड़ेंगे, मोटे और घने भी दिखेंगे। ऊपर से इसमें विटामिन-B, विटामिन-E और ढेर सारे एंटीऑक्सीडेंट्स होते हैं। ये सब मिलकर स्कैल्प और बालों को बढ़िया पोषण देते हैं, मतलब बालों की हालत सुधरती ही सुधरती है।

डिसक्लेमर: इस लेख में दी गई जानकारी केवल जागरूकता के लिए है और यह किसी चिकित्सा सलाह का विकल्प नहीं है। पाठकों को सलाह दी जाती है कि वे किसी भी दवा या उपचार को अपनाने से पहले विशेषज्ञ या डॉक्टर से सलाह लें।

Also Read
View All

अगली खबर