6 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Organic Facials for Skin Care : घर बैठे पाएं पार्लर जैसी चमक, ऑर्गेनिक फेशियल है नया मंत्र

Organic facial at Home स्किन एस्थेटिक सौम्या जैन बता रही है कैसे ऑर्गेनिक फेशियल से आप एक मजबूत और टिकाऊ खूबसूरती पा सकती है। ऑर्गेनिक ब्यूटी रूटीन शुरू करना भी बेहद आसान है। जानिए कैसे करें अपनी स्किन की देखभाल।

2 min read
Google source verification

भारत

image

Manoj Vashisth

Jun 26, 2025

Organic Facials for Skin Care

Organic Facials for Skin Care : घर बैठे पाएं पार्लर जैसी चमक, ऑर्गेनिक फेशियल है नया मंत्र (फोटो सोर्स : Freepik)

Organic Facials for Skin Care : ऑर्गेनिक फेशियल एक बार फिर ट्रेंड में है। घरेलू उपचार की यह विधि कारगर तो है ही, साथ ही इसमें इस्तेमाल किए जाने वाले सभी इंग्रिडिएंट्स आपकी रसोई में ही आसानी से मिल जाते हैं। दरअसल ऑर्गेनिक ब्यूटी (Organic Facials) एक मजबूत और टिकाऊ विकल्प बनकर उभरी है। यह सिर्फ एक ट्रेंड नहीं बल्कि एक स्वस्थ जीवनशैली की ओर बढ़ता कदम है। सबसे बड़ी बात तो यह कि ऑर्गेनिक ब्यूटी रूटीन शुरू करना भी बेहद आसान है। होममेड ऑर्गेनिक फेस मास्क से लेकर स्क्रब आदि तक खुद बनाया जा सकता है। तो आइए जानें स्किन एस्थेटिक सौम्या जैन से कैसे करें ऑर्गेनिक फेशियल…. (Organic Facial Routine)

सबसे पहले त्वचा की क्लींजिंग करेंगे। क्लींजिंग के लिए हम कच्चे दूध या खीरा ककड़ी के रस का इस्तेमाल कर सकते हैं।

यह भी पढ़ें : Rice Flour for Face : रोजाना चेहरे पर चावल का आटा लगाना सही है या नहीं?

स्क्रब करने के लिए आपको इसे तैयार करना होगा। इसके लिए गेहूं का चोकर या ओट्स में दही मिला लीजिए। इसे चेहरे और गर्दन पर हल्के हाथों से स्क्रब करें। अगर स्किन सेंसिटिव है, तो ओट्स का ही इस्तेमाल करें और अगर ड्राई स्किन है, तो कोकोनट ऑयल या ऑलिव ऑयल को इस स्क्रब में मिक्स करें।

तीसरा स्टेप स्किन को टोन करने का है। टोनर के लिए एक दिन पहले दो चम्मच चावल भिगो दें। इसके पानी का इस्तेमाल टोनर के रूप में करेंगे। इस मिक्सचर को कुछ देर ठंडा कर लें। इसमें थोड़ा गुलाब जल डालें। टी टी अरोमा ऑयल की कुछ बूंदें भी मिला लें। चेहरे को टोन करें। वास्तव में ऑर्गेनिक फेशियल खूबसूरती की नई परिभाषा है।

मसाज के लिए एक चम्मच दही में शहद, एलोवेरा जेल और एक चम्मच बेसन मिलाएं। इस पेस्ट से चेहरे की मसाज करें। पैक के लिए चावल के आटे और मिल्क पाउडर को गुलाबजल मिलाकर लगाएं।

Skin Care Tips

Organic Facials for Skin Care : क्यों है ट्रेंड में

"सस्टेनेबल स्किनकेयर" ब्यूटी ट्रेंड है। इसके प्रति रुझान पिछले पांच साल में तेजी से बढ़ा है। ऑर्गेनिक ब्यूटी हमारी त्वचा, स्वास्थ्य और पर्यावरण के लिए एक संपूर्ण और सुरक्षित विकल्प साबित हो रही है। विशेषज्ञों से सलाह लेना न भूलें।