लाइफस्टाइल

Ronaldo Engagement Ring : 1 अंगूठी की कीमत 25 लग्जरी फ्लैट के बराबर, इतनी महंगी है रोनाल्डो की एंगेजमेंट रिंग

Ronaldo Engagement Ring: क्रिस्टियानो रोनाल्डो ने अपनी 8 साल की पार्टनर जॉर्जिना रोड्रिग्ज को डायमंड रिंग देकर प्रपोज किया। इसकी चमक पर फैंस के मजेदार रिएक्शन सोशल मीडिया पर वायरल हो गए। जानें इस रिंग की कीमत और डिटेल।

less than 1 minute read
Aug 12, 2025
Ronaldo Engagement Ring (PHOTO- Insta @georginagio)

Ronaldo Engagement Ring: क्रिस्टियानो रोनाल्डो ने आखिरकार अपनी 8 साल की पुरानी मोहब्बत जॉर्जिना रोड्रिग्ज से सगाई कर ली है। फुटबॉल लीजेंड ने अपनी गर्लफ्रेंड को प्रपोज किसी आम रिंग से नहीं बल्कि ऐसी डायमंड रिंग से जिसकी कीमत से आप 25 लग्जरी फ्लैट खरीद सकते हैं। तो आइए इस खास रिंग के बारे में जानते हैं।

दरअसल, 12 अगस्त को जॉर्जिना ने इंस्टाग्राम पर इस खुशखबरी को शेयर किया। फोटो में दोनों ने एक दूसरे का हाथ पकड़ा हुआ था, कैप्शन में लिखा था हां, मैं चाहती हूं, इस जिंदगी में और अपनी हर जिंदगी में। जॉर्जिना के हाथ में चमक रहा था एक ओवल-शेप डायमंड, जो इतना बड़ा था कि अपनी ही कहानी का एक कैरेक्टर लग रहा था।

ये भी पढ़ें

स्टार फुटबॉलर क्रिस्टियानो रोनाल्डो ने जॉर्जिना रोड्रिगेज़ से की सगाई, जानें कौन हैं मंगेतर

 25 करोड़ से ज्यादा की कीमत

ज्वेलरी इन्फ्लुएंसर जूलिया चैफ ने इस रिंग का डिटेल एनालिसिस किया। उनके मुताबिक ये 35 कैरेट का D-Flawless ओवल डायमंड है, जो डायमंड क्वालिटी में सबसे टॉप ग्रेड है। उनके अनुसार, इस रिंग की कीमत करीब 25 करोड़ है। इतना ही नहीं साइज, क्लैरिटी और साइड स्टोन की वजह से इसकी कीमत इससे भी ज्यादा हो सकती है।

फैंस के मजेदार रिएक्शन

इंटरनेट पर फोटो आते ही वायरल हो गया। फैंस इस फोटो पर जमकर कमेंट कर रहे हैं। एक यूजर ने कहा ये रिंग नहीं, डिस्को बॉल है। वहीं, दूसरे यूजर ने मजाक में कहा यही तो टाइटैनिक से टकराया था। कुछ यूजर का कहना है कि ये रिंग 10 मिलियन से भी ज्यादा की है। 

ये भी पढ़ें

क्रिस्टियानो रोनाल्डो छोड़ने जा रहे सऊदी क्लब अल नासर, सोशल मीडिया पोस्‍ट में लिखी ये बात

Also Read
View All

अगली खबर