11 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

catch_icon

प्लस

epaper_icon

ई-पेपर

profile_icon

प्रोफाइल

क्रिस्टियानो रोनाल्डो छोड़ने जा रहे सऊदी क्लब अल नासर, सोशल मीडिया पोस्‍ट में लिखी ये बात

Cristiano Ronaldo will leave Al Nassr: स्टार फुटबॉलर क्रिस्टियानो रोनाल्डो अल नासर क्‍लब छोड़ने जा रहे हैं। रोनाल्डो ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट में 'दिस चैप्टर इज ओवर' लिखकर इस बात के संकेत दिए हैं।

2 min read
Google source verification

भारत

image

lokesh verma

May 28, 2025

Cristiano Ronaldo pulls out of India tour

पुर्तगाल के स्टार फुटबॉलर क्रिस्टियानो रोनाल्डो। (फोटो सोर्स: एक्‍स@/Cristiano)

Cristiano Ronaldo will leave Al Nassr: पुर्तगाल के स्टार स्ट्राइकर क्रिस्टियानो रोनाल्डो अल नासर छोड़ने जा रहे हैं। रोनाल्डो ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट के जरिए इसके संकेत दिए हैं। सऊदी प्रो लीग में सोमवार रात खेले गए अपने अंतिम मैच में रोनाल्डो की टीम अल नासर को अल फतेह के हाथों 3-2 से हार झेलनी पड़ी। इसके बाद रोनाल्डो ने एक पोस्ट किया, जिसमें उन्होंने लिखा, दिस चैप्टर इज ओवर यानी यह अध्याय समाप्त हो गया है। कहानी अभी लिखी जा रही है, आप सभी का आभारी हूं। इसका सीधा अर्थ है कि रोनाल्डो अल नासर छोड़ किसी नए क्लब से जुड़ने जा रहे हैं। वैसे भी 30 जून को इस स्टार फुटबॉलर का अल नासर के साथ अनुबंध समाप्त होने जा रहा है।

खेल सकते हैं क्लब वर्ल्ड कप

रोनाल्डो के इस मूव के पीछे फीफा क्लब वर्ल्ड कप को बड़ा कारण माना जा रहा है। फीफा अध्यक्ष जियानी इन्फेंटिनो ने भी हाल में संकेत दिए थे कि रोनाल्डो क्लब वर्ल्ड कप में खेल सकते हैं। अब कयास लगाए जा रहे हैं कि पुर्तगाल के कप्तान किसी ऐसे क्लब से जुड़ सकते हैं जिसने क्लब वर्ल्ड कप के लिए क्वालीफाई किया हो। अगर ऐसा होता है तो रोनाल्डो और लियोनेल मेसी एक बार फिर आमने-सामने हो सकते हैं।

ब्राजील के क्लब ने रखा प्रस्ताव

हालांकि विश्व फुटबॉल में कुछ क्लब ही ऐसे हैं जो रोनाल्डो के वेतन का खर्च उठा सकते हैं। 2023 में अल नासर ने रोनाल्डो को रेकॉर्ड 1716 करोड़ रुपए प्रति वर्ष के वेतन पर अपनी टीम में शामिल किया था। रिपोर्ट्स के अनुसार ब्राजील के एक क्लब बोटाफेगो ने रोनाल्डो के सामने प्रस्ताव रखा था। क्लब वर्ल्ड कप में खेलने जा रहे इस क्लब ने रोनाल्डो से अल्पकालिक सौदे पर बातचीत का दावा किया था।

जून में खुलेगी ट्रांसफर विंडो

क्लब विश्व कप में हिस्सा लेने वाली 32 टीमों के लिए एक से 10 जून तक ट्रांसफर विंडो खुली रहेगी, इस दौरान रोनाल्डो किसी नए क्लब से जुड़ सकते हैं। क्लब विश्व कप का आयोजन अमेरिका के 12 स्टेडियमों में 15 जून से 13 जुलाई तक किया जाएगा।

800 गोल करने वाले पहले खिलाड़ी

रोनाल्डो ने सोमवार रात खेले मैच में अल नासर की ओर से पहला गोल दागा, जो कि उनके क्लब करियर का 800वां गोल था, वे यह उपलब्धि हासिल करने वाले पहले फुटबॉलर बन गए हैं। वे अपने करियर में कुल 940 गोल के साथ शीर्ष पर हैं।