लाइफस्टाइल

क्रिकेटर Rinku Singh और Priya Saroj की सगाई में दिखी रॉयल केमिस्ट्री, एक्सक्लूसिव रिंग एक्सचेंज ने लूटी महफिल, जानिए पूरी डिटेल्स

Rinku Priya Saroj Engagement: टीम इंडिया के उभरते सितारे रिंकू सिंह और मछलीशहर से समाजवादी पार्टी की सांसद प्रिया सरोज ने 8 जून को एक बेहद खूबसूरत और यादगार शाम में अपने नए जीवन की शुरुआत करते हुए सगाई कर ली।

2 min read
Jun 08, 2025
Cricketer Rinku Singh engagement फोटो सोर्स – Twitter,फोटो डिजाइन- पत्रिका.com

Cricketer Rinku Singh and MP Priya Saroj: टीम इंडिया के उभरते बल्लेबाज रिंकू सिंह और मछलीशहर से समाजवादी पार्टी की सांसद प्रिया सरोज ने 8 जून की शाम अपने नए जीवन की शुरुआत की, जब उन्होंने एक भव्य सगाई समारोह में एक-दूसरे को अंगूठी पहनाई। प्रिया का रॉयल लहंगा और रिंकू का क्लासिक कोट-पैंट देखने लायक रहा, जिसने सभी मेहमानों का दिल जीत लिया। चलिए, जानते हैं इस खूबसूरत शाम के खास पल और उनके लुक की पूरी डिटेल्स।

रॉयल स्टाइल में हुई रिंग सेरेमनी

Rinku Singh engaged to Priya Saroj फोटो सोर्स – Twitter

यह सगाई समारोह लखनऊ के शानदार और लक्जरी होटल ‘द सेंट्रम’ में बड़े ही भव्य अंदाज में आयोजित किया गया। लगभग 300 खास मेहमानों की मौजूदगी ने इस समारोह को और भी खास बना दिया। इस खास मौके पर राजनीति और फिल्म जगत की कई हस्तियां शामिल हुईं जैसे की अखिलेश यादव, डिंपल यादव, और जया बच्चन जैसी प्रतिष्ठित शख्सियतों की उपस्थिति ने समारोह की रौनक को दोगुना कर दिया।

स्पेशल रिंग्स से रचाई गई सगाई

Rinku Priya Engaged फोटो सोर्स – Twitter

इस यादगार मौके पर रिंकू ने प्रिया को मुंबई से मंगवाई गई एक खास अंगूठी पहनाई, जबकि प्रिया ने रिंकू के लिए कोलकाता के प्रसिद्ध ज्वेलरी डिजाइनर द्वारा डिजाइन की गई अंगूठी चुनी। इन दोनों अंगूठियों की कुल कीमत लगभग 2.5 लाख रुपये बताई जा रही है, जो इस रिश्ते की खासियत और परस्पर सम्मान को दर्शाती है।

दोनों जोड़ों का लुक पारंपरिक और मॉडर्न का परफेक्ट मेल

प्रिया का रॉयल लुक

Rinku Priya engagement ring फोटो सोर्स – Twitter

प्रिया सरोज ने इस खास दिन के लिए दिल्ली की जानी-मानी डिजाइनर महिमा महाजन द्वारा डिजाइन किया गया एक खूबसूरत पारंपरिक लहंगा पहना। यह आउटफिट न सिर्फ उनकी सुंदरता को निखार रहा है, बल्कि भारतीय परंपरा और मॉडर्न फैशन का शानदार तालमेल भी दिखा रहा है। उनका यह लुक समारोह की शोभा बन गया।

रिंकू की सिंपल एलिगेंस

दूसरी ओर, रिंकू सिंह ने एक क्लासिक कोट-पैंट में बेहद स्मार्ट और एलिगेंट अंदाज में एंट्री की। उनका लुक भले ही सिंपल है, लेकिन इस सिंपल लुक में भी वे बेहद हैंडसम और स्टाइलिश नजर आ रहे ।

Also Read
View All

अगली खबर