28 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

रिंकू सिंह और प्रिया सरोज की सगाई आज, गेस्ट लिस्ट में शामिल हैं ये बड़ी हस्तियां, जानिए लेटेस्ट अपडेट

Rinku Singh-Priya Saroj Engagement: क्रिकेटर रिंकू सिंह और सपा सांसद प्रिया सरोज की रविवार को लखनऊ में सगाई को लेकर तैयारियां पूरी कर ली गई है। मेहमानों के आने का सिलसिला शुरू हो गया है। गेस्ट लिस्ट में कई बड़ी हस्तियां शामिल हैं।

2 min read
Google source verification

लखनऊ

image

Prateek Pandey

Jun 08, 2025

प्रिया सरोज-रिंकू सिंह की सगाई आज, PC: IANS

प्रिया सरोज-रिंकू सिंह की सगाई आज, PC: IANS

Rinku Singh-Priya Saroj Engagement: प्रिया सरोज के पिता तूफानी सरोज ने रिंकू-प्रिया की सगाई पर खुशी जाहिर करते हुए कहा कि आज हम सभी लोग बेहद खुश हैं, सभी लोग एकत्रित हुए हैं। मीडिया से बातचीत के दौरान तूफानी सरोज ने बताया कि सगाई कार्यक्रम में रिंकू-प्रिया को आशीर्वाद देने के लिए कई बड़ी हस्तियां आने वाली हैं।

सुरेश रैना-जया बच्चन समेत ये लोग हो सकते हैं शामिल

मीडिया से बातचीत के दौरान तूफानी सरोज ने बताया कि सगाई कार्यक्रम में रिंकू-प्रिया को आशीर्वाद देने के लिए सपा सांसद जया बच्चन, इकरा हसन के अलावा पार्टी के कई वरिष्ठ नेता मौजूद रहेंगे। सगाई में कई पूर्व क्रिकेटर के शामिल होने की उम्मीद जताई गई है। पूर्व क्रिकेटर सुरेश रैना सहित कई खिलाड़ी यहां पर पहुंचने वाले हैं। सपा के वरिष्ठ नेता रामगोपाल यादव मौके पर पहुंच गए हैं।

क्या कहते हैं पंडित

रिंकू सिंह और प्रिया सरोज की सगाई (Rinku Singh-Priya Saroj Engagement) कराने के लिए कार्यक्रम स्थल पर पहुंचे पंडित उमेश त्रिवेदी ने कहा कि आज का दिन बहुत शुभ है। सगाई के लिए दोपहर 12 से 4:30 तक शुभ मुहूर्त है। प्रिया सरोज और रिंकू सिंह की शुभ मुहूर्त में सगाई होगी। तो वहीं सेंट्रम होटल के मालिक सर्वेश गोयल ने कहा कि सगाई की सारी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। तकरीबन 300 मेहमान यहां पर आएंगे। खुशी की बात यह है कि हमारे होटल में यह महत्वपूर्ण कार्यक्रम हो रहा है। हमारी टीम काफी उत्साहित है। उन्होंने बताया कि कार्यक्रम में शामिल हो रहे मेहमानों को वेज फूड परोसा जाएगा।

यह भी पढ़ें: ‘जब चुनाव जीतते हैं तो लोकतंत्र जिंदा हो जाता है’, आचार्य प्रमोद कृष्णम ने कसा राहुल गांधी पर तंज

इसी होटल में क्रिकेटर कुलदीप सिंह की भी सगाई हुई थी। इसमें बधाई देने के लिए रिंकू सिंह भी पहुंचे थे। दूसरी ओर प्रिया सरोज ने भी कुलदीप और उनकी मंगेतर के साथ एक फोटो सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट की थी। पोस्ट में प्रिया ने लिखा, “हमेशा के लिए जुड़ा रिश्ता, कुलदीप भैया और वंशिका को हार्दिक बधाई।“