Tamannaah Bhatia House: तमन्ना भाटिया का मुंबई वाला घर जितना खूबसूरत बाहर से है, उतना ही शानदार अंदर से भी है। यहां देखिये आलीशान घर की इंटीरियर से लेकर बेडरूम तक की तस्वीरें।
Tamannaah Bhatia House: तमन्ना भाटिया एक्टिंग के साथ-साथ अपने शानदार घर के लिए भी चर्चा में रहती हैं। उनका ये खूबसूरत घर मुंबई के वर्सोवा-जुहू लिंक रोड पर 22 मंजिला ‘बेव्यू’ बिल्डिंग में है। इस आलीशान फ्लैट की कीमत करीब 16 करोड़ रुपये बताई जाती है। तमन्ना अपने मम्मी-पापा के साथ यहां रहती हैं। हाल ही में उन्होंने एक यूट्यूब चैनल पर अपने घर की झलक दिखाई थी, जिसे देखकर फैंस उनके घर के दीवाने हो गए।
तमन्ना के घर में घुसते ही एक सुकून भरा अहसास होता है। दीवारों पर क्रीम और व्हाइट कलर का कॉम्बिनेशन बहुत अच्छा लगता है। लिविंग रूम में सफेद कुर्सियों और काले रंग की टेबल के साथ एक स्टाइलिश डाइनिंग सेट है। यहां बैठकर बाहर का नजारा देखते हुए खाना खाना किसी रॉयल फील से कम नहीं लगता।
खिड़की के पास बड़े-बड़े सोफे और एक ट्रांसपेरेंट ग्लास टेबल रखा गया है। यहां एक्ट्रेस अपने दोस्तों और रिश्तेदारों के साथ बैठकर बातें करती हैं। ये कोना काफी ओपन और नेचुरल लाइट से भरा हुआ है जो पूरे माहौल को पॉजिटिव बनाता है।
तमन्ना का किचन भले ही ज्यादा बड़ा नहीं है, लेकिन इसका लुक काफी स्टाइलिश है। व्हाइट थीम के साथ ब्लैक मार्बल का टच इसे और अच्छा बनाता है। इसमें मार्बल काउंटर और बड़ी कुर्सियां लगी हैं, जो इसे मॉडर्न लुक देती हैं।
ड्रेसिंग रूम में फ्लोरल पर्दे, लकड़ी की कुर्सी और एक छोटा टेबल रखा गया है। साथ में एक बड़ा सा शीशा भी है। जहां एक्ट्रेस अक्सर अपने वीडियो और फोटो लेती हैं। यह कमरा छोटा जरूर है, लेकिन बहुत प्यारा लगता है।
तमन्ना का बेडरूम घर का सबसे खूबसूरत हिस्सा है। यहां पिंक कलर के पर्दे और दीवार पर फैमिली फोटो लगी है। एक बड़ी विंडो के पास बैठकर वो बाहर का व्यू एंजॉय करती हैं। यही उनका फेवरेट कोना है, जिसकी तस्वीरें वो अक्सर सोशल मीडिया पर शेयर करती हैं। तमन्ना भाटिया का ये घर देखकर साफ लगता है कि उन्होंने हर कोने को अपने प्यार और सोच से सजाया है। ये घर जितना खूबसूरत बाहर से है, उससे कहीं ज्यादा आरामदायक और खास अंदर से है।