लाइफस्टाइल

Tattoo Cancer Study: टैटू से कैंसर का खतरा 173%, बड़ा Tattoo कराने वाले सावधान, रिसर्च में खुलासा

Tattoo Cancer Study 2025: रिसर्च जर्नल BMC Public Health में प्रकाशित रिपोर्ट में कहा गया है कि बड़े साइज के टैटू से कैंसर का खतरा अधिक बढ़ जाता है।

3 min read
Mar 29, 2025
Tattoo Cancer Study Latest Report

Tattoo Cancer Study: टैटू से कैंसर होने की संभावना की बात लंबे समय से हो रही है। अब टैटू से कैंसर (Tattoo Cancer Risk) होने को लेकर एक स्टडी हुई है। इस स्टडी को रिसर्च जर्नल BMC Public Health में प्रकाशित की गई है। इस शोध में खुलासा किया गया है कि जितना बड़ा टैटू उससे कैंसर होने की संभावना उतनी अधिक है। अगर आप टैटू के शौकीन हैं तो आपको ये जानकारी पूरी तरह जान लेनी चाहिए। यहां पर टैटू से किस तरह के कैंसर होने की संभावना है, टैटू के इंक (Tattoo Ink) से कैंसर (Cancer) हो सकता है या नहीं… इस तरह की बातों को भी जानेंगे।

टैटू से कैंसर रिस्क को लेकर नई रिसर्च

बीएमसी पब्लिक हेस्थ रिसर्च के अनुसार, टैटू से कैंसर को लेकर करीब 2 हजार लोगों पर स्टडी की गई। इसके लिए जुड़वा सैंपल्स यानी एक टैटू वाले व एक बिना टैटू वाले व्यक्ति के सैंपल लिए गए। इसी आधार पर ये तुलनात्मक स्टडी की गई। जिसमें ये पाया गया है कि टैटू वालों में दो प्रकार के कैंसर होने की संभावना अधिक होती है।

टैटू से दो प्रकार के कैंसर का खतरा अधिक

स्किन कैंसर- 137%
ब्लड कैंसर- 173%

Cancer Latest Study: टैटू से कैंसर रिस्क पर शोध

शोध की मानें तो, टैटू वाले लोगों में कैंसर होने की संभावना 62% अधिक पाई गई। साथ ही जिन लोगों ने बड़े टैटू बनाए थे उनमें स्किन कैंसर का खतरा 137% और लिंफोमा (ब्लड कैंसर) का खतरा 173% तक बढ़ गया।

Tattoo Ink: टैटू के ये इंक कैंसर के कारण

अंतरराष्ट्रीय कैंसर अनुसंधान एजेंसी ने इसको लेकर जानकारी दी थी कि टैटू का ब्लैक इंक जिसमें कार्बन ब्लैक नामक तत्व होता है जो कैंसर कारक हो सकता है। इसके अलावा कलरफुल इंक में एजो कंपाउंड्स होते हैं और ये भी कैंसर का कारक हो सकता है। एजो कंपाउंड्स सनलाइट या लेजर ट्रीटमेंट के संपर्क में आने पर कैंसरजन्य (Carcinogenic) हो सकते हैं। इसलिए टैटू इंक भी कैंसर का मुख्य कारण हो सकते हैं।

शरीर में फैल सकती है टैटू की स्याही

टैटू के इंक को लेकर रिसर्च करने वालों का कहना है कि टैटू की स्याही के कण शरीर में फैलकर लसीका ग्रंथियों में जमा हो सकते हैं। इस कारण से भी कैंसर होने का खतरा बढ़ सकता है। इसको लेकर शोधकर्ता चिंता भी व्यक्त किए हैं।

टैटू बनवाते वक्त क्या ध्यान रखें?

  • टैटू छोटा बनाएं
  • टैटू के लिए डार्क कलर और कलरफुल कलर से बचें
  • टैटू की नीडल, स्याही गुणवत्ता वाली हो
  • टैटू के जानकार से ही बनवाएं
  • टैटू पार्लर जांच परख कर चुनें
  • टैटू बनवाने से पहले व बाद में त्वचा की जांच कराएं

टैटू का बाजार 18 हजार करोड़ के पार

Fortune Business Insights की रिपोर्ट कहती है कि टैटू का मार्केट तेजी से बढ़ रहा है। टैटू का बाजार 18,99,40,314 रुपए (2.22 M USD) तक बढ़ा है। साल 2032 तक ये बाजार 2.22 मिलियन डॉलर से बढ़कर 4.83 मिलियन डॉलर (अनुमानित) तक जा सकता है। टैटू बनवाने वालों की बात करें तो ये संख्या 20-25 फीसदी बढ़ी है। टैटू बनवाने को लेकर लोगों में तेजी से ट्रेंड बढ़ रहा है।

Also Read
View All

अगली खबर