7 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

“जय श्री राम” वाली घड़ी में दिखे सलमान, ये 7 बॉलीवुड स्टार्स जो Expensive Watches के हैं शौकीन

Expensive Watches In India: सलमान खान रामजन्मभूमि पर बनी घड़ी पहने दिखे। देखिए, कौन-कौन से स्टार ऐसी महंगी घड़ियों के शौकीन हैं।

3 min read
Google source verification

मुंबई

image

Ravi Gupta

Mar 29, 2025

expensive watches, bollywood actors, Ram Janmabhoomi Watch,

Ram Janmabhoomi Watch, ऐसे ही महंगी घड़ियों की लिस्ट देखिए

Expensive Watches In India: सलमान खान राम जन्मभूमि टाइटेनियम एडिशन 2 (Epic X Ram Janmabhoomi Titanium Edition 2) पहने दिखे। भगवान राम वाली इस घड़ी की कीमत लाखों में है। ऐसे ही कई बॉलीवुड एक्टर्स हैं जो कि करोड़ों की घड़ी पहने दिख चुके हैं। जी, हां करोड़ों रुपए की लग्जरी घड़ी (Luxury Watches) जिनके बारे में हम जानने वाले हैं। आइए जानते हैं कि किस बॉलीवुड स्टार के हाथ में कितने करोड़ की घड़ी (Bollywood Actors Expensive Watches 2025) है।

1- सलमान खान के पास 34 लाख की घड़ी

सलमान खान ने एक्स पर फोटो शेयर की जिसमें वो ऑरेंज रंग की बेल्ट वाली घड़ी पहने दिखे। जब इस घड़ी के बारे में सर्च किया गया तो पता चला कि ये बेहद खास घड़ी है। ये Epic X Ram Janmabhoomi Titanium Edition 2 घड़ी है जो स्विस कंपनी द्वारा भारतीय संस्कृति और धार्मिक महत्व को ध्यान में रखते हुए विशेष रूप से डिज़ाइन की गई है। इस घड़ी के डायल पर "जय श्री राम" अंकित है, भगवान श्री राम और बजरंग बली की छवियां अंदर दिख रही हैं।

जान लें कि इस स्पेशल एडिशन की केवल 49 घड़ियां बनाई गई हैं, जिनमें से अधिकांश पहले ही बिक चुकी हैं। प्रत्येक घड़ी की कीमत लगभग ₹34 लाख रुपए हैं।

2- रामजन्मभूमि वाली घड़ी में दिखे थे अभिषेक बच्चन

सलमान खान से पहले अभिषेक बच्चन इस स्पेशल एडिशन Ram Janmabhoomi Titanium वाली घड़ी में दिख चुके हैं। अभिषेक ने भी घड़ी के साथ तस्वीर शेयर की थी। इसकी कीमत भी 34 लाख रुपए है।

3- शाहरुख खान के हाथ में 5 करोड़ी घड़ी

किंग खान तो घड़ी पहनने के मामले में भी किंग निकले। क्योंकि, ये जो घड़ी पहनते हैं वो दुनिया में सिर्फ 15 लोगों के पास है। उसकी कीमत भी करोड़ों में है। शाहरुख खान को चेन्नई के एम चिदंबरम स्टेडियम में अपनी IPL टीम की जीत का जश्न मनाते हुए देखा गया था। इस दौरान वो Richard Mille RM052 Titanium Skull पहनी थी, जिसमें 3D टाइटेनियम स्कल डिज़ाइन था। इसकी कीमत 5.75 करोड़ रुपये है।

4- रणवीर सिंह को अनंत अंबानी ने 2 करोड़ की घड़ी दी

फैशन-स्टाइल के मामले में रणवीर सिंह बेजोड़ हैं। इनके अतरंगी ड्रेस हमेशा ध्यान आकर्षित करते हैं। अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की शादी के एक समारोह में रणवीर सिंह ने 18 कैरेट रोज गोल्ड से बनी लिमिटेड एडिशन घड़ी 'Audemars Piguet Royal Oak Perpetual Calendar 26584OR ‘Luminary Edition’ पहनी थी। पहनी थी। इसकी कीमत 2 करोड़ बताई जाती है। ये भी कहा जाता है कि ये घड़ी अनंत अंबानी ने रणवीर जैसे कुछ खास दोस्तों को गिफ्ट की थी।

5- दिलजीत दोसांझ की डायमंड वाली घड़ी

दिलजीत दोसांझ लग्जरी लाइफस्टाइल के लिए जाने जाते हैं। उन्होंने Audemars Piguet Royal Oak Selfwinding (41mm) पहने दिखे थे, जो स्टेनलेस स्टील और 18 कैरेट रोज गोल्ड से बनी थी। दिलजीत ने इसे और खास बनाने के लिए डायमंड लगवाया था। इसकी कीमत करीब 1.2 करोड़ रुपए बताई जाती है।

6- रणबीर कपूर की पन्ना जड़ी घड़ी

रणबीर कपूर ने अनंत अंबानी की शादी में Patek Philippe Grand Complications Perpetual Calendar Moon Phases Chronograph Platinum Emerald Black 5271/13P-001 पहनी थी। इस घड़ी में 81 पन्ने (एमराल्ड) जड़े हुए थे। रणबीर कपूर की इस घड़ी की कीमत 6 करोड़ रुपये है।

7- सनी देओल की 1.3 करोड़ की घड़ी

ढाई किलो के हाथ में करोड़ों की घड़ी पहनकर चलते हैं सनी देओल। सनी देओल ने 'कॉफी विद करण' में Audemars Piguet Royal Oak Offshore Self-winding Chronograph घड़ी पहनी थी, जो 18 कैरेट रोज गोल्ड से बनी है। इसकी कीमत 1.3 करोड़ रुपये है।

अक्सर बॉलीवुड स्टार्स इन महंगी घड़ियों को पहने दिख जाते हैं। इनके पास इसके अलावा भी कई घड़ियां होती हैं। कस्टमाइज्ड डिजाइन, डायमंड, गोल्ड आदि के कारण इनकी कीमत लाखों या करोड़ों में होती है।