1 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

लीला साहू की मेहनत रंग लाई, गांव में सड़क निर्माण शुरु, गर्भवती ने खुद वीडियो बनाकर जताई खुशी

Leela Sahu : सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर लीला साहू की मेहनत रंग लाई। गर्भवती महिला की मांग के अनुरूप गांव में सड़क निर्माण का काम शुरू हो गया है।

2 min read
Google source verification
Leela Sahu

लीला साहू के गांव में सड़क निर्माण शुरु (Photo Source- Leela Sahu Social Media)

Leela Sahu : मध्य प्रदेश के सीधी जिले में रहने वाली सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर लीला साहू की मेहनत रंग लाई। गर्भवती महिला की मांग के अनुरूप गांव में सड़क निर्माण का काम शुरू हो गया है। ये जानकारी खुद लीला ने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर एक वीडियो जारी कर दी है।

जिले के अंतर्गत आने वाले रामपुर नैकिन विकासखंड इलाके के खड्डी खुर्द के बगैया टोला से गजरी को जोड़ने वाला रास्ता बेहद खराब हालत में था। इसी मार्ग को लेकर लीला साहू पिछले एक साल से संघर्ष कर रही थीं। इसके लिए उन्होंने सीधी कलेक्टर, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी, मुख्यमंत्री मोहन यादव, लोक निर्माण मंत्री राकेश सिंह और सांसद राजेश मिश्रा तक से सड़क निर्माण की मांग की थी।

सोशल मीडिया पर लीला ने बुलंद की आवाज

लेकिन, जब उनकी मांग किसी द्वार पर नहीं सुनी गई तो लीला ने अपनी आवाज सोशल मीडिया के जरिए बुलंद की और सड़क की दुर्दशा और उसकी गर्भावस्था बयान करत हुए एक वीडियो जारी की, जो देखते ही देखते जमकर वायरल हो गई। उनके इस तरीके ने प्रदेश ही नहीं केंद्र सरकार तक की कीफी किरकिरी की। वीडियो में लीला साहू ने सिर्फ अपनी ही हालत की बात नहीं की थी, बल्कि गांव की 6 गर्भवती महिलाओं की हालत बयान कर खराब सड़कों के कारण गांव तक एंबुलेंस घर तक न पहुंच पाने की बात कही थी।

जिम्मेदारों के बयानों ने बना दिया बात का पतंगड़

इस मामले ने उस समय और तूल पकड़ लिया, जब राज्य के लोक निर्माण (PWD) मंत्री राकेश सिंह और सांसद डॉ. राजेश मिश्रा द्वारा लीला की मांग पर बेतुके वयान दे डाले। सांसद राजेश मिश्रा ने तो यहां तक कह दिया कि, 'लीला साहू आप अपनी प्रेग्नेंसी की डेट बताओ, हम आपको एक हफ्ता पहले उठवा लेंगे…।' दोनों नेताओं के ऐसे बयानों पर विपक्ष से लेकर आम जन तक भड़क गया, जिसने सरकार की और किरकिरी कर दी।

खुद लीला ने वीडियो शेयर कर जताई खुशी

और आखिरकार सरकार को लीला की मांग माननी पड़ी। अब जिला प्रशासन ने बारिश के समय लीला साहू और गांव की समस्या को संज्ञान में लेते हुए सड़क निर्माण का शुरुआती काम शुरू कर दिया है। इस बात की जानकारी खुद लीला साहू ने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर ही वीडियो शेयर कर दी है। लीला ने अपने वीडियो पोस्ट में जेसीबी मशीन और रोलर के साथ सड़क निर्माण कार्य होता दिखाया। साथ ही, सड़क निर्माण की खुशी भी जाहिर की और ये भी कहा कि खराब सड़क के कारण एक बार उनके घर एंबुलेंस नहीं आ पाई थी। अब इसीलिए सड़क पर अस्थायी काम शुरू हो गया है, ताकि एंबुलेंस पहुंच सके।