लाइफस्टाइल

रिलेशनशिप में अब नहीं मिलेगी तारीख पे तारीख… जानिए क्या है वो नियम जो बता देगा पार्टनर सीरियस है या बस काट रहा वक्त?

Dating Trends 2026: क्या आप भी बिना किसी नतीजे वाली डेटिंग से थक चुके हैं? जानें क्या है 2026 का नया 'सनसेट क्लॉज' ट्रेंड और यह कैसे आपकी लव-लाइफ को टाइम पास से बचाकर सीरियस बना सकता है।

2 min read
Jan 12, 2026
Sunset Clause Dating Trend | (फोटो सोर्स- Freepik)

Dating Trends 2026: अगर आप डेटिंग ऐप्स पर घंटों स्वाइप करके थक चुके हैं और महीनों की बातचीत के बाद भी आपका रिश्ता 'हम क्या हैं?' वाले सवाल पर अटका रहता है, तो 2026 का नया ट्रेंड आपके लिए ही है। जिसको नाम दिया गया है, 'सनसेट क्लॉज' (Sunset Clause)। ​यह डेटिंग ट्रेंड सुनने में थोड़ा अजीब लग सकता है, लेकिन आज के सिंगल्स के लिए यह एक लाइफसेवर साबित हो रहा है। आइए समझते हैं कि यह ट्रेंड आपकी लव लाइफ को बना सकता है या बिगाड़ सकता है।

ये भी पढ़ें

Relationship Tips: पार्टनर पर भरोसा या इंटरनेट की अफवाह? तारा सुतारिया केस से लें रिश्तों को जोड़ने का सबक

क्या है सनसेट क्लॉज?

सिम्पल भाषा में कहें तो यह एक 'टाइम-बाउंड डेटिंग' है। जैसे किसी बिजनेस एग्रीमेंट में एक समय सीमा फिक्स होती है, वैसे ही अब कपल्स शुरुआत में ही यह तय कर लेते हैं कि अगर एक फिक्स टाइम (जैसे 6 महीने या 1 साल) के अंदर रिलेशन किसी सिरियस मोड़ या कमिटमेंट तक नहीं पहुंचता, तो वे बिना किसी कड़वाहट के आपसी सहमति से अलग हो जाएंगे।

​​यह ट्रेंड क्यों बन रहा है पहली पसंद?

एक सर्वे के अनुसार, 22 से 35 साल के करीब 37% युवा अब इस ट्रेंड को अपना रहे हैं। इसके पीछे के कारण यह है कि-

  • जब सालों तक किसी के साथ रहने के बाद पता चलता है कि पार्टनर सीरियस नहीं है, तो बहुत दुख होता है। यह क्लॉज उस टाइम और दिल को टूटने से बचाता है।
  • जब डेडलाइन फिक्स होती है, तो दोनों पार्टनर फ्यूचर प्लानिंग (जैसे करियर, फैमिली और लाइफस्टाइल) पर खुलकर बात कर सकते हैं।
  • यह उन लोगों के लिए फिल्टर का काम करता है जो सिर्फ कैजुअल डेटिंग के लिए दूसरों का टाइम बर्बाद करते हैं।

​लव लाइफ पर इसका असर: फायदा या नुकसान?

यह ट्रेंड आपकी लव लाइफ को दो तरह से इफेक्ट कर सकता है-

  • ​फायदा- यह आपको और आपके पार्टनर को रिलेशन को लेकर ईमानदार बनाता है। जब डेडलाइन सामने होती है, तो लोग प्रयास (Efforts) भी ज्यादा करते हैं।
  • ​नुकसान- कुछ लोगों का मानना है कि प्यार को घड़ी की सुइयों पर नहीं तौला जा सकता। टाइम लिमिट की वजह से रिलेशन में नेचुरल स्पार्क खत्म हो सकता है और यह एक बिजनेस डील जैसा फील होने लगता है।

ये भी पढ़ें

अब लुक्स नहीं, मेंटल हेल्थ और करियर तय करेंगे आपका रिश्ता… 2026 में पूरी तरह बदलने वाला है डेटिंग का तरीका

Also Read
View All

अगली खबर