लखनऊ

बल्ले-बल्ले! 10 लाख किसानों को मिला बीमा का सहारा, अन्नदाताओं पर सरकार हुई मेहरबान, खोला पिटारा

UP Budget 2025: योगी सरकार ने बजट में किसानों को बड़ा तोहफा दिया है। इनमें पीएम किसान सम्मान निधि, पीएम कुसुम योजना, प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना समेत कई घोषणाएं शामिल हैं।

less than 1 minute read
Feb 20, 2025
Patrika Photo

UP Budget 2025: वित्त मंत्री सुरेश खन्ना ने साल 2025-26 के लिए उत्तर प्रदेश का बजट पेश किया। इस बजट में किसानों का खास ध्यान रखा गया है। आइए जानते हैं सबकुछ…

10 लाख किसानों को मिला बीमा का सहारा

प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के अन्तर्गत लगभग 03 करोड़ कृषकों को लगभग 79,500 करोड़ रुपये की धनराशि डी०बी०टी०के माध्यम से हस्तांतरित की गयी । प्रधानमंत्री फसल बीमा योजनान्तर्गत वित्तीय वर्ष 2024-2025 में लगभग 10 लाख बीमित कृषकों को लगभग 496 करोड़ रुपये की क्षतिपूर्ति दी जाएगी।

दुर्घटना पर किसानों को मिलेगी मदद

पी. एम. कुसुम योजना के अन्तर्गत वर्ष 2024 में कृषकों के प्रक्षेत्रों पर विभिन्न क्षमता के कुल 22,089 सोलर पम्पों की स्थापना करायी गयी, जिससे किसानों को सिंचाई में मदद मिलेगी और ऊर्जा की बचत होगी। कृषकों को दुर्घटनावश मृत्यु / दिव्यांगता की स्थिति में मुख्यमंत्री कृषक दुर्घटना कल्याण योजना दिनांक 14 सितम्बर, 2019 से लागू की गई है।

गन्ना किसानों के लिए राहत

कृषकों को गन्ना मूल्य भुगतान समय से सुनिश्चित कराने हेतु वर्ष 2017से एस्क्रो एकाउन्ट मैकेनिज्म प्रारम्भ किया गया है जिसके फलस्वरूप चीनी मिलों में गन्ना मूल्य मद की धनराशि के व्यावर्तन पर पूर्ण अंकुश लगा है।

वर्तमान सरकार द्वारा वर्ष 2017 से अब तक लगभग 46 लाख गन्ना किसानों को लगभग 2,73,000 करोड़ रूपये का रिकार्ड गन्ना मूल्य भुगतान कराया गया। यह गन्ना मूल्य भुगतान इसके पूर्व के 22 वर्षों के सम्मिलित गन्ना मूल्य से 59,143 करोड़ रूपये अधिक है।

औसत गन्ना उत्पादकता 72 टन प्रति हेक्टेयर से बढ़कर 85 टन प्रति हेक्टेयर बढ़ जाने से किसानों की आय में औसतन 370 रूपये प्रति कुन्तल की दर से 43,364 रूपये प्रति हेक्टेयर की वृद्धि हुई।

Also Read
View All

अगली खबर