लखनऊ

Medical Education: प्रदेश के 7 नए मेडिकल कॉलेजों को मिला लेटर ऑफ परमीशन, इसी सत्र से शुरू होगी पढ़ाई

Medical Education: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के प्रयासों से मेडिकल शिक्षा के क्षेत्र को मिला बड़ा तोहफा, आइये जानते है ...

less than 1 minute read
Aug 01, 2024
Education

Medical Education:मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के प्रयासों से उत्तर प्रदेश में मेडिकल शिक्षा को बड़ा तोहफा मिला है। प्रदेश के 7 नए मेडिकल कॉलेजों को नेशनल मेडिकल कमीशन (एनएमसी) से लेटर ऑफ परमीशन (एलओपी) प्राप्त हुआ है, जिससे इन कॉलेजों में इसी सत्र से पढ़ाई शुरू हो सकेगी।

नये मेडिकल कॉलेजों की अपील पर एलओपी जारी

नए मेडिकल कॉलेजों की अपील पर एनएमसी ने लेटर ऑफ परमीशन जारी कर दिया है। इस पहल से राज्य के चिकित्सा शिक्षा क्षेत्र में नए आयाम स्थापित होंगे।

आगरा और मेरठ के मेडिकल कॉलेजों में सीट वृद्धि

आगरा और मेरठ के मेडिकल कॉलेजों में सीटें बढ़ाने को भी अनुमति मिल गई है, जिससे और अधिक छात्रों को मेडिकल शिक्षा का अवसर मिलेगा।

पीपीपी मॉडल के मेडिकल कॉलेज

महाराजगंज, शामली और संभल में पीपीपी मॉडल पर स्थापित मेडिकल कॉलेजों में भी इस शैक्षणिक सत्र के लिए पढ़ाई की अनुमति मिली है। इससे सरकारी और निजी भागीदारी से चिकित्सा शिक्षा का विस्तार होगा।

गोरखपुर और हापुड़ के निजी मेडिकल कॉलेज

गोरखपुर में नए निजी मेडिकल कॉलेज को इस शैक्षणिक सत्र के लिए 50 एमबीबीएस सीटों के लिए एलओपी जारी की गई है। हापुड़ में भी निजी मेडिकल कॉलेज में सीट वृद्धि को एनएमसी की अनुमति प्राप्त हुई है।

कुल 10500 एमबीबीएस सीटों पर काउंसिलिंग

प्रदेश में सरकारी, निजी और पीपीपी मॉडल के मेडिकल कॉलेजों में कुल 10500 एमबीबीएस सीटों पर काउंसिलिंग हो सकेगी। इससे प्रदेश के छात्रों को मेडिकल शिक्षा में और अधिक अवसर प्राप्त होंगे।

Also Read
View All

अगली खबर