UP Lok Sabha elections First phase voting: उत्तर प्रदेश में पहले चरण में होने वाले मतदान के लिए सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं। एक लाख जवानों के साए में 19 अप्रैल को पहले फेज के लिए की वोटिंग होगी।
UP Lok Sabha elections First phase voting: उत्तर प्रदेश के 9 जिलों की 8 लोकसभा सीटों पर पहले चरण में होने वाले मतदान के लिए कड़े सुरक्षा व्यवस्था के प्रबंध किए गए हैं। एक लाख जवानों के मौजूदगी में शुक्रवार 19 अप्रैल यानी कल पहले चरण की वोटिंग होगी। चुनाव के सुरक्षा ड्यूटी में 6018 इंस्पेक्टर और सब इंस्पेक्टर। 35750 हेड कांस्टेबल और कांस्टेबल। 24992 होमगार्ड्स, पीएसी की 60 कंपनी जबकि केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल की 220 कंपनी लगाई गई है। केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल में बीएसफ (BSF), सीआरपीएफ(CISF), आईटीबीपी (ITBP), सीआईएसएफ (CISF), एसएसबी (SSB) और आरपीएफ(RPF) शामिल है।
UP DGP ने दी जानकारी
यह जानकारी उत्तर प्रदेश के पुलिस महानिदेशक ( DGP) प्रशांत कुमार ने दी। उन्होंने बताया कि 6764 ग्राम चौकीदार और 155 पीआरडी जवान भी सुरक्षा ड्यूटी पर लगाए गए हैं। चुनाव से संबंधित जिलों में राजपत्रित अधिकारी व अन्य पुलिस बल ड्यूटी पर लगातार गतिशील रहेंगे। पहले चरण में 9 जिलों सहारनपुर, बिजनौर शामली, मेरठ, मुजफ्फरनगर, मुरादाबाद, रामपुर, बरेली और पीलीभीत के लोकसभा क्षेत्रों में 7689 मतदान केंद्रों पर मतदान होगा ह।
UP की इन 9 जिलों में कुल 248 बैरियर नाका स्थापित किए गए हैं। इनमें से पीलीभीत के अंतरराष्ट्रीय सीमा प्रभावित क्षेत्र में 11 बैरियर बनाए गए हैं। वहीं सहारनपुर, शामली, बिजनौर, रामपुर, मुरादाबाद, मुजफ्फरनगर पीलीभीत की अन्तर्राज्यीय सीमा पर 88 बैरियर स्थापित कर लगातार वाहनों की चेकिंग कराई जा रही है।