7 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

catch_icon

प्लस

epaper_icon

ई-पेपर

profile_icon

प्रोफाइल

UP SIR Draft Voter List: 18 फीसदी वोटर्स के नाम कटे; सबसे ज्यादा कौन से जिले से? अब कितने मतदाता

UP SIR First Draft Voter List: उत्तर प्रदेश के मुख्य निर्वाचन अधिकारी नवदीप रिणवा का कहना है कि लगभग 18 प्रतिशत मतदाताओं के नाम सूची से हटाए गए हैं। मतदाताओं की सहायता के लिए चुनाव आयोग ने हेल्पलाइन नंबर भी जारी किया है।

2 min read
Google source verification

लखनऊ

image

Harshul Mehra

Jan 06, 2026

sir latest update uttar pradesh first voter draft list released up sir draft roll 2026 live updates

SIR Update: उत्तर प्रदेश में ड्राफ्ट वोटर लिस्ट जारी। प्रतीकात्मक तस्वीर

UP SIR Draft Voter List 2026: उत्तर प्रदेश में स्पेशल इंटेंसिव रिवीजन (SIR) की पहली ड्राफ्ट मतदाता सूची जारी कर दी गई है। अब मतदाता चुनाव आयोग की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर ड्राफ्ट वोटर लिस्ट में अपना नाम देख सकते हैं। इस संबंध में चुनाव आयोग ने प्रेस कॉन्फ्रेंस के जरिए विस्तृत जानकारी साझा की है।

18 प्रतिशत मतदाताओं के नाम वोटर लिस्ट से हटे

प्रदेश के मुख्य निर्वाचन अधिकारी नवदीप रिणवा ने बताया, ''राज्य में कुल 12.55 करोड़ मतदाता दर्ज किए गए हैं। पहले चरण की प्रक्रिया के बाद करीब 2.89 करोड़ नाम, यानी लगभग 18 प्रतिशत मतदाताओं के नाम सूची से हटाए गए हैं। 6 जनवरी से दावे और आपत्तियां दर्ज कराने की प्रक्रिया शुरू हो गई है। जिन मतदाताओं का नाम पहली ड्राफ्ट सूची में शामिल नहीं है, वे 6 फरवरी तक फॉर्म-6 या फॉर्म-7 भरकर आवेदन कर सकते हैं, जिससे उनका नाम मतदाता सूची में जोड़ा जा सके।

आपत्ति दर्ज कराने के लिए फॉर्म-7

आपत्ति दर्ज कराने के लिए फॉर्म-7 भरा जाएगा। मतदाताओं की सहायता के लिए चुनाव आयोग ने हेल्पलाइन नंबर 1950 भी जारी किया है। इस नंबर पर कॉल कर भी संबंधित सवालों के जवाब लिए जा सकते हैं। वहीं शहरी क्षेत्रों से अपेक्षाकृत कम सहयोग मिलने को देखते हुए आयोग ने विशेष कैंप आयोजित करने की योजना बनाई है। अंतिम मतदाता सूची 6 मार्च 2026 को जारी की जाएगी।

ऑनलाइन कैसे देखें ड्राफ्ट लिस्ट?

स्टेपप्रक्रिया
स्टेप 1चुनाव आयोग की आधिकारिक वेबसाइट https://voters.eci.gov.in/download-eroll पर जाएं
स्टेप 2राज्य और जिला चुनें
स्टेप 3संबंधित विधानसभा क्षेत्र (Assembly Constituency) का चयन करें
स्टेप 4अपना बूथ (Polling Booth) सेलेक्ट करें
स्टेप 5ड्राफ्ट मतदाता सूची डाउनलोड कर लें

सबसे ज्यादा लखनऊ से कटे नाम

ड्राफ्ट मतदाता सूची के अनुसार लखनऊ जिले में सबसे ज्यादा करीब 30 प्रतिशत मतदाताओं के नाम कटे हैं। पहले जहां जिले में 39,94,535 मतदाता दर्ज थे, अब यह संख्या घटकर 27,94,397 रह गई है।

इसी तरह बलरामपुर जिले में 25.98 प्रतिशत वोट कम हुए हैं। यहां पहले 15,83,027 मतदाता थे, जो अब घटकर 11,71,826 रह गए हैं। हापुड़ जिले में 22.30 प्रतिशत मतदाताओं के नाम सूची से हटे हैं। यहां पहले 11,56,699 वोटर दर्ज थे, जो अब 8,98,796 रह गए हैं। वहीं संभल जिले में भी मतदाताओं की संख्या में 20.29 प्रतिशत की गिरावट दर्ज की गई है।