लखनऊ

रेप करने के बाद धर्म परिवर्तन कराकर किया निकाह; दरिंदे ने अश्लील Video भी बनाया और…

Crime News: रेप करने के बाद धर्म परिवर्तन कराकर युवती से निकाह किया गया. आरोपी ने लड़की का अश्लील वीडियो भी बनाया. पीड़ता का आरोप है कि आरोपी उसकी मासूम बेटी के साथ भी अश्लील हरकतें करता था।

2 min read
Jul 13, 2025
(प्रतीकात्मक फोटो)

Uttar Pradesh Crime News: हसनगंज के निरालानगर निवासी नाजिल नाम के युवक पर इंदिरानगर निवासी युवती ने रेप और धर्म परिवर्तन कराकर निकाह करने का गंभीर आरोप लगाया है। युवती का कहना है कि आरोपी और उसके भाइयों ने उसके साथ मारपीट भी की। साथ ही धमकी भी दी।

ये भी पढ़ें

Aligarh: 15 करोड़ के लिए दे डाली बिल्डर की सुपारी; 3 बदमाश चढ़े पुलिस के हत्थे

हसनगंज थाने में मामला दर्ज

मामले के तहत शुक्रवार को सभी आरोपियों के खिलाफ दुष्कर्म, पॉक्सो सहित अन्य धाराओं में हसनगंज थाने में केस दर्ज किया गया। युवती ने आरोप लगाते हुए बताया कि आरोपी नाजिल और उसके भाई आदिल, कादिर और सलीम ने उसके साथ मारपीट की।

हत्या की धमकी देता था आरोपी नाजिल

इंस्पेक्टर हसनगंज अमर सिंह का मामले को लेकर कहना है कि आरोपी नाजिल के घर के पास युवती पहले रहती थी। युवती जब हाईस्कूल में थी तो नाजिल उस पर शादी करने का दबाव बनाता था। इसका विरोध करने पर आरोपी पीड़िता और उसके परिवार के सदस्यों की हत्या करने की धमकी भी देता था। इस बीच पीड़िता के पिता की भी मौत हो गई। जिसके बाद उसके घर में मां और पीड़िता का भाई था।

नशीला पदार्थ खिलाकर किया रेप

इसके बाद पीड़िता को धमकी देते हुए आरोपी नाजिल एक दिन अपने साथ ले गया। जहां उसने पीड़िता को नशीला पदार्थ खिलाया और उसके साथ रेप किया। इस दौरान नाजिल ने पीड़िता की अश्लील वीडियो और फोटो ले लिए और पीड़िता को ब्लैकमेल करने लगा।

धर्म परिवर्तन का बनाया दबाव

हालांकि पीड़ित युवती ने कुछ समय बाद आरोपी नाजिल से शादी करने की बात कही। इस दौरान उस पर धर्म परिवर्तन का दबाव बनाया गया। आरोपी ने बिना धर्म परिवर्तन के शादी करने से इनकार कर दिया। जिसके बाद नाजिल और उसके घर वालों के दबाव में युवती को धर्म परिवर्तन करना पड़ा। 18 अगस्त 2020 को नाजिल और युवती का निकाह हुआ। निकाह के बाद इंदिरानगर इलाके में दोनों किराए के कमरे में रहने लगे। युवती ने आरोप लगाते हुए कहा कि नाजिल के भाई आदिल और कादिर उसके घर आकर अक्सर उसके साथ रेप करने की कोशिश करते थे।

युवती का गला दबाकर हत्या की कोशिश

युवती का कहना है कि 21 जनवरी 2022 को उसने एक बेटी को जन्म दिया। अपने पति नाजिल से परेशान होकर युवती एक अस्पताल में काम करने लगी। इस बात का भी विरोध युवती का पति नाजिल किया करता था। साथ ही उसके साथ मारपीट भी करता था। युवती का आरोप है कि एक दिन नाजिल ने गला दबाकर उसकी हत्या करने की भी कोशिश की।

सभी बातों से परेशान होकर पीड़िता ने बेटी के साथ अकेले रहने का निर्णय लिया और वह अकेले रहने लगी। नाजिल के पिता सलीम गाजी एक दिन युवती के घर पहुंचे और उसे साथ चलने को कहा। इस पर पीड़िता ने उनके साथ जाने से साफ मना कर दिया। पीड़िता के मना करने के बाद नाजिल के पिता सलीम ने युवती को धमकी दी।

बेटी के साथ भी नाजिल करता था अश्लील हरकतें-आरोप

पीड़िता का आरोप है कि नाजिल उसकी मासूम बेटी के साथ भी अश्लील हरकतें करता था। इसके अलावा जबरन शराब और नशे की दवा उसकी बेटी को नाजिल पिलाता था। पूरे मामले में इंस्पेक्टर हसनगंज अमर सिंह ने बताया कि जांच में इस बात का खुलासा हुआ है कि आरोपी नाजिल ने पीड़िता से तलाक के लिए अर्जी लगाई थी। मामले की जांच की जा रही है।

ये भी पढ़ें

CM Yuva Udyami Yojana: 18 साल वाले युवा ले सकेंगे बिना ब्याज के 5 लाख तक लोन; सिर्फ इस शर्त को पूरा करना जरूरी

Updated on:
13 Jul 2025 12:54 pm
Published on:
13 Jul 2025 12:52 pm
Also Read
View All

अगली खबर