Akash Anand BSP: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के बयान के बाद राजनीतिक सरगर्मी तेज हो गई है। बहुजन समाज पार्टी के राष्ट्रीय समन्वयक आकाश आनंद ने सरकार और विपक्ष दोनों पर जोरदार हमला बोला है। आइये बताते हैं उन्होंने क्या कहा ?
Akash Anand BSP: केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के राज्य सभा में बयान के बाद राजनीतिक सरगर्मी बढ़ती जा रही है। मायावती के भतीजे और बहुजन समाज पार्टी (BSP) के राष्ट्रीय समन्वयक आकाश आनंद ने सत्ता पक्ष और विपक्ष दोनों पर जोरदार हमला बोला है।
बसपा के नेशनल को-ऑर्डिनेटर आकाश आनंद ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म ‘X’ पर लिखा कि करोड़ों शोषितों, वंचितों और गरीबों के लिए बाबा साहेब डा. भीमराव अम्बेडकर भगवान ही हैं। लेकिन वोटों के लिए उनके नाम का इस्तेमाल करना आज कल एक फैशन हो गया है।
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह पर निशाना साधते हुए आकाश आनंद ने आगे लिखा कि देश के दलित, शोषित, वंचित उपेक्षितों के आत्म-सम्मान के लिए बीएसपी का मिशन जारी रहेगा। गृहमंत्री अमित शाह को पश्चाताप करना ही पड़ेगा।
आकाश आनंद ने आगे लिखा कि पहले देश के गृह मंत्री श्री अमित शाह जी ने संसद में उनका अपमान किया, फिर श्री राहुल गांधी जी व प्रियंका गांधी जी ने हमारी नीली क्रांति को फैशन शो बनाया और उसके बाद श्री अरविंद केजरीवाल जी ने बाबा साहेब की छवि के साथ छेड़छाड़ की।