New Year Poster: नए साल के लिए शुभकमनाओं का आदान-प्रदान शुरू हो गया है। प्रदेश में नए साल की शुभकामनाओं में राजनीतिक रंग देखने को मिला। आइये बताते हैं बीजेपी नेता ने कैसे दी प्रदेशवासियों को ने साल की शुभकामनाएं।
New Year Poster: प्रदेश में नए साल को लेकर शुभकामनाओं का दौर शुरू हो गया है। प्रदेश में बीजेपी नेता ने अजीबों-गरीब अंदाज में शुभकानाएं दी हैं। राज्य में अवैध रूप से जमीन पर कब्जा करने वालों और अपराधियों के खिलाफ योगी आदित्यनाथ सरकार की 'बुलडोजर कार्रवाई' की सराहना करते हुए भाजपा नेता शम्सी आजाद ने ने पोस्टर लगाए।
बीजेपी नेता शम्सी आजाद ने कहा कि आज उत्तर प्रदेश में शांति और विकास इसी 'बुलडोजर' की वजह से है। कई अन्य राज्यों ने भी यह तरीका अपनाया है। हम संदेश देना चाहते हैं कि जब न्याय की बात होगी तो कोई समझौता नहीं किया जाएगा।
बीते दिनों गृह मंत्री अमित शाह के बयान के खिलाफ समाजवादी पार्टी के लगाए इस पोस्टर पर सपा राष्ट्रीय अध्यक्ष अखलेश यादव के साथ सपा नेता तौकिद खान गुर्जर की तस्वीर लगी है। इन पोस्टरों पर लिखा है, “हक है, दम है, अंबेडकर हैं तो हम हैं।” यह पोस्टर समाजवादी पार्टी के कार्यालय के बाहर लगाया गया है।