8 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

SIR प्रक्रिया के बीच डिप्टी CM ब्रजेश पाठक का बड़ा बयान, बोले- बाहर किए जाएंगे घुसपैठिए, मिलेगी कड़ी सजा

UP Politics: उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश से घुसपैठिए बाहर किए जाएंगे। साथ ही उनको कड़ी से कड़ी सजा मिलेगी।

2 min read
Google source verification

लखनऊ

image

Harshul Mehra

Dec 08, 2025

deputy cm brajesh pathak big statement says infiltrators will be thrown out of uttar pradesh

उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक का बड़ा बयान। फोटो सोर्स-IANS

UP Politics: उत्तर प्रदेश के डिप्टी CM ब्रजेश पाठक ने मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण (SIR) प्रक्रिया के बीच बड़ा बयान दिया। उन्होंने कहा है कि राज्य में अवैध रूप से रहने वाले लोगों को बाहर किया जाएगा। CM योगी आदित्यनाथ के बयान का समर्थन करते हुए उन्होंने कहा कि घुसपैठियों को कड़ी से कड़ी सजा भी दी जाएगी।

'घुसपैठियों को बाहर किया जाएगा'

डिप्टी CM ब्रजेश पाठक ने कहा, "जो भी अवैध रूप से घुसते हुए पाया जाएगा, उसे वोटर लिस्ट और राज्य के साथ-साथ देश से भी हटा दिया जाना चाहिए। राज्य सरकार इस पर लगातार काम कर रही है।" CM योगी के आदेश को लेकर उन्होंने कहा, "कोई भी घुसपैठिया यहां बसा है, उसे जरूर बाहर किया जाएगा। कानून के तहत कड़ी से कड़ी सजा भी दी जाएगी।"

'अवैध तरीके से रहने वाले लोगों का नाम हटेगा'

डिप्टी CM ब्रजेश पाठक ने समाजवादी पार्टी पर निशाना साधते हुए कि जहां तक ​​विपक्षी राजनीतिक पार्टियों की शिकायतों की बात है, आप उनसे सीधे पूछ सकते हैं कि उनकी क्या शिकायतें हैं। बिहार का उदाहरण देते हुए उन्होंने कहा कि वहां 65 लाख गलत नामों को मतदाता सूची से हटाया गया था। गलत तरीके से नाम हटाने या जोड़ने संबंधी कोई शिकायत बिहार में किसी भी राजनीतिक दल ने नहीं दी। इसी तरह उत्तर प्रदेश में SIR प्रक्रिया के जरिए अवैध तरीके से रहने वाले लोगों, मतदाता सूची में दोहरे नाम और मृत लोगों के नाम को हटाया जाएगा।

समाजवादी पार्टी पर साधा निशाना

अपनी बात को आगे बढ़ाते हुए उन्होंने कहा कि चुनाव आयोग के निर्देशों के मुताबिक BJP के कार्यकर्ता उत्तर प्रदेश में SIR प्रक्रिया को लेकर काम कर रहे हैं। सपा पर हमला बोलते हुए डिप्टी CM ब्रजेश पाठक ने कहा, "समाजवादी पार्टी के कार्यकाल में हत्या, लूट, डकैती, रेप और प्लॉट, घरों और दुकानों पर अवैध कब्जे आम बात थी। हमारी सरकार में किसी भी अपराधी पर कड़ी कार्रवाई होगी।''