लखनऊ

लखनऊ में खूनी थार ने मचाया कहर…ई रिक्शा को मारी टक्कर, दो की मौत…छह गंभीर

लखनऊ के कैंट थाना क्षेत्र में एक तेज रफ्तार थार लोगों पर कहर बनकर टूट पड़ी और कई लोगों को रौंद दी। घटना के बाद मौके पर अफरा-तफरी और चीख पुकार मच गई। इस हादसे में कई लोग घायल हुए हैं।घायलों के इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया है। इस हादसे में दो लोगों की इलाज के दौरान मौत हो गई।

less than 1 minute read
Sep 21, 2025
फोटो सोर्स: सोशल मीडिया, थार जीप का खूनी कहर, दो की मौत

लखनऊ में शनिवार की शाम को कैंट इलाके में कमांड हॉस्पिटल के पास बेकाबू खूनी थार ने सड़क को लाल कर डाला, तेज रफ्तार से जाते हुए ई-रिक्शा में टक्कर मार दी। टक्कर इतनी तेज थी कि ई-रिक्शा में बैठी सवारियां सड़क पर इधर-उधर जा गिरीं। दुर्घटना के बाद चीख पुकार मची देख लोग घटनास्थल पर दौड़े और पुलिस को सूचना दिए। पुलिस ने आसपास के लोगों के सहयोग से घायलों को तत्काल ट्रॉमा सेंटर में भर्ती कराया, जहां दो युवक की मौत हो गई, जबकि छह लोग घायल हो गए।

ये भी पढ़ें

भू माफिया ने BJP के वरिष्ठ नेता की दुकान पर आधी रात को चलाया बुलडोजर, चौकी प्रभारी पर लगा गंभीर आरोप

दुर्घटना के बाद थार चालक फरार, दो युवकों की हुई दर्दनाक मौत

दुर्घटना के बाद थार चालक गाड़ी छोड़कर फरार हो गया, मृतकों की पहचान निगोहां के रहने वाले मोहित और उमेश साहू के रूप में हुई। हादसे में निगोहां के करनपुर के रहने वाले भूपेंद्र यादव, अंश यादव, प्रमोद यादव, अनुज यादव, सुमित यादव घायल हुए। युवक ई-रिक्शा पर सवार होकर खाटू श्याम बंधे के पास दर्शन के लिए जा रहे थे। आसपास के लोगों ने बताया कि थार की रफ्तार काफी तेज थी। कमांड हॉस्पिटल के पास थार चालक ने ई-रिक्शा को टक्कर मारी दी। इससे ई-रिक्शा पर सवार युवक उछल कर सड़क पर कई फीट दूर जा गिरे। घटनास्थल पर चीख-पुकार मच गई। कैंट थानेदार गुरमीत कौर ने बताया कि थार को कब्जे में लिया गया है, लेकिन चालक फरार हो गया। गाड़ी नंबर की मदद से चालक की तलाश की जा रही है। मृतकों के घर कोहराम मच गया, जैसे ही उनके परिजनों को सूचना मिली सभी दौड़े भागे अस्पताल पहुंचे, अस्पताल में कोहराम मचा हुआ है।

ये भी पढ़ें

मुरादाबाद पुलिस की बड़ी सफलता! संभल हिंसा के आरोपी शारिक साटा गैंग के तीन सदस्य गिरफ्तार, 7 लग्जरी कारें बरामद

Updated on:
21 Sept 2025 09:40 am
Published on:
21 Sept 2025 12:32 am
Also Read
View All

अगली खबर