Budget 2025:उत्तराखंड में धामी सरकार ने आज एक लाख करोड़ से अधिक का बजट पेश किया। यह बजट ज्ञान (GYAN) आधारित है। बजट में स्वरोजगार, पर्यटन, गरीब कल्याण से लेकर हर वर्ग के विकास को समायोजित करने का प्रयास किया गया है। आगे पढ़ें बजट के प्रमुख प्रावधान…
Budget 2025:उत्तराखंड में धामी सरकार ने आज सदन में बजट पेश किया। वित्त मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल ने सदन के पटल पर इसकी खासियत बताई। उन्होंने कहा कि यह बजट ज्ञान आधारित है। उन्होंने कहा कि ये बजट सरलीकरण, समाधान व निस्तारीकरण के मार्ग पर अग्रसरित हैं। धामी सरकार के इस बजट में कोई भी राजस्व घाटा अनुमानित नहीं है। बजट में 59954.65 करोड़ राजस्व व्यय है। इसमें 41220.68 करोड़ पूंजीगत व्यय के लिए रखे गए हैं। 12604492 का रजकोषीय घाटा होने का अनुमान है जो जीडीपी का 2.94 प्रतिशत है। यह एफआरबीएम एक्ट की सीमा के भीतर है।
सीएम पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि बजट हमारे संकल्पों को पूरा करने का पूरा विजन प्रस्तुत करता है और यह अर्थव्यवस्था, वित्त और भविष्य की योजनाओं के बारे में हमारी सरकार का रोडमैप भी प्रस्तुत करता है। कहा कि इस बजट में हमने वेंचर फंड की स्थापना की है, जिसमें रिवर फ्रंट डेवलपमेंट योजना, प्रवासी उत्तराखंड परिषद का गठन, स्मार्ट सिटी के अंतर्गत इलेक्ट्रिक बसों का संचालन, खेल विश्वविद्यालय की स्थापना, होमगार्ड कल्याण कोष का गठन, पुलिस कर्मियों के प्रोत्साहन के लिए रिवॉल्विंग फंड की स्थापना जैसी कई नई पहल शामिल हैं। बजट में गरीब, युवा, किसान और महिला इन चार क्षेत्रों पर विशेष फोकस किया गया है।