CM Yogi: लोकसभा में राहुल गांधी के बयान पर सीएम योगी आदित्यनाथ का सब्र जवाब दे गया। उन्होंने राहुल गांधी को देश से माफी मांगने की सलाह दी है।
CM Yogi: लोकसभा चुनाव 2024 में बढ़त मिलने के बाद से कांग्रेस और समाजवादी पार्टी भाजपा पर हमलावर है। इसका एक नजार लोकसभा में उस समय देखने को मिला। जब राहुल गांधी ने हिन्दुत्व को लेकर बड़ा बयान दे दिया। राहुल गांधी के बयान पर इंडिया ब्लॉक के अन्य सांसदों ने हूटिंग कर उनका समर्थन किया। दूसरी ओर राहुल गांधी के इस बयान पर भाजपा ने कड़ा विरोध जताया है। यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अपने सोशल मीडिया X अकाउंट पर राहुल गांधी के बयान का वीडियो पोस्ट करते हुए उन्हें पूरे देश से माफी मांगने की सलाह दी है।
दरअसल, सोमवार को लोकसभा में राहुल गांधी ने हिन्दुत्व पर बड़ा बयान दिया। राहुल गांधी ने लोकसभा में कहा "जो लोग अपने आपको हिन्दू कहते हैं वो 24 घंटा हिंसा हिंसा हिंसा…नफरत नफरत नफरत…असत्य असत्य असत्य कहते हैं।" यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने 11 सेकेंड की वीडियो क्लिप अपने सोशल मीडिया X अकाउंट पर शेयर करते हुए लिखा "हिंदू भारत की मूल आत्मा है।
हिंदू सहिष्णुता, उदारता और कृतज्ञता का पर्याय है। गर्व है कि हम हिंदू हैं! मुस्लिम तुष्टिकरण की राजनीति में डूबी हुई, स्वयं को 'एक्सीडेंटल हिंदू' कहने वाली जमात के 'शहजादे' को यह बात भला कैसे समझ आएगी? आपको विश्व के करोड़ों हिंदुओं से माफी मांगनी चाहिए राहुल जी! आपने आज एक समुदाय को नहीं, भारत माता की आत्मा को लहूलुहान किया है।"