Yogi Government Self-Employment Scheme : योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में उत्तर प्रदेश सरकार न केवल सरकारी नौकरियों बल्कि स्वरोजगार के क्षेत्र में भी नया उदाहरण पेश कर रही है। 'मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजना' के ज़रिए लाखों युवाओं को आत्मनिर्भर बनने का अवसर मिला है, जो अब पूरे देश के लिए एक रोल मॉडल बन चुका है।
CM Yuva Yojana : उत्तर प्रदेश को "उत्तम प्रदेश" बनाने की दिशा में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की सरकार ने बीते कुछ वर्षों में जो कदम उठाए हैं, उनमें रोजगार और स्वरोजगार दोनों को समान प्राथमिकता दी गई है। सरकारी नौकरियों के साथ-साथ राज्य सरकार ने स्वरोजगार को भी ऐसा आधार बनाया है, जिससे न केवल बेरोजगारी कम हुई है, बल्कि एक सशक्त उद्यमिता संस्कृति की भी शुरुआत हुई है।
वर्ष 2018 में शुरू की गई ‘मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजना’ (UPMYSY) एक फ्लैगशिप योजना है, जिसका उद्देश्य 18 से 40 वर्ष के शिक्षित और बेरोजगार युवाओं को आत्मनिर्भर बनाना है।
‘मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजना’ की सफलता को देखते हुए अब अन्य राज्य सरकारें भी इसे अपने राज्यों में लागू करने की दिशा में प्रयासरत हैं। उत्तर प्रदेश की यह योजना भारत सरकार के ‘आत्मनिर्भर भारत’ मिशन को भी मजबूती प्रदान करती है।
सफलता की कुछ प्रेरणादायक कहानियाँ: गोंडा के शिवम पांडेय ने योजना की सहायता से मिनी राइस मिल शुरू की और आज 12 लोगों को रोजगार दे रहे हैं। वाराणसी की रेखा सिंह ने महिला सिलाई केंद्र खोला, जो अब आसपास की 40 महिलाओं को काम दे रहा है।