Video News: लखनऊ के सीएमएस स्कूल वैन हादसे के बाद जिला मजिस्ट्रेट सूर्यपाल गंगवार और गृह प्रमुख सचिव संजय प्रसाद लोहिया अस्पताल पहुंचे। उन्होंने घायल बच्चों का हालचाल जाना और स्थिति का जायजा लिया।
Video News: लखनऊ में सीएमएस स्कूल वैन हादसे के बाद प्रशासनिक अधिकारियों की तत्परता देखने को मिली। जिला मजिस्ट्रेट (डीएम) सूर्यपाल गंगवार और गृह प्रमुख सचिव संजय प्रसाद तत्काल लोहिया अस्पताल पहुंचे, जहां उन्होंने हादसे में घायल बच्चों का हालचाल जाना। अस्पताल में अधिकारियों ने डॉक्टरों से बच्चों के स्वास्थ्य की स्थिति के बारे में जानकारी ली और हर संभव सहायता का आश्वासन दिया।
अधिकारियों की इस त्वरित कार्रवाई से अस्पताल में मौजूद परिजनों को कुछ राहत मिली है। प्रशासन द्वारा हादसे की जांच के निर्देश भी दिए गए हैं, ताकि ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति को रोका जा सके।