Death in cricket field:क्रिकेट खेलते-खेलते एक खिलाड़ी की बीच मैदान में मौत से खलबली मच गई। आनन-फानन में साथियों ने उनको अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। उनकी मौत से परिवार में कोहराम मचा हुआ है। पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया है।
Death in cricket field:क्रिकेट मैदान में खिलाड़ी की मौत से कोहराम मचा हुआ है। ये घटना उत्तराखंड के रुद्रपुर में मंडी समिति के पास स्थित खेल मैदान में घटी है। पुलिस के मुताबिक गागड़ा पल्ली छतरपुर जिला गंजम ओडिशा प्रभाकर राव पुत्र कृष्ण चंद्र राव 16 वर्षों से सिडकुल की एक कंपनी में काम करते थे। आवास विकास में अपने साथियों के साथ किराये के मकान में रहते थे। रविवार सुबह करीब सात बजे वह अपने साथियों के साथ मंडी समिति के सामने मैदान में क्रिकेट खेल रहे थे। करीब आठ ओवर बैटिंग करने के बाद प्यास लगने पर उन्होंने पानी पिया था। इसके बाद करीब साढ़े आठ बजे उनके सीने में अचानक दर्द उठने लगा और वह बेहोश हो गए। कंपनी के साथी उनको तत्काल निजी अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
साथियों के मुताबिक प्रभाकर राव बेहतरीन क्रिकेटर थे। बचपन से ही उन्हें क्रिकेट खेलने का शौक रहा था। कंपनी में काम के दौरान खाली समय में वह अपने साथियों संग क्रिकेट खेला करते थे। किसी को भी इस बात का इल्म नहीं था कि प्रभाकर क्रिकेट मैदान में ही दम तोड़ देंगे। उनकी मौत से परिवार में मातम पसरा हुआ है। साथ ही उनके साथी भी इस घटना से स्तब्ध हैं।
सिडकुल चौकी प्रभारी प्रदीप कोली के मुताबिक चिकित्सकों ने हार्ट अटैक से मौत होने की आशंका जताई है। बताया जा रहा है कि प्रभाकर को मृत घोषित करने के बाद उनके साथी पोस्टमार्टम कराए बिना शव को एंबुलेस में रखकर ओडिशा ले जाने लगे थे। चौकी प्रभारी के मुताबिक शव का पोस्टमार्टम कराने के लिए उनको वापस बुलाया गया था।