लखनऊ

थोक मंडी में सस्ती हुई दालें, अरहर और हरी उड़द के दाम घटे

Dal Mandi Bhav: मंडी में दाल के भाव गिरने शुरू हो गए हैं, जिससे अरहर और उड़द की दाल में गिरावट दर्ज की गई है। मंडी में 158 रुपए किलो बिक रही अरहर अब 151 रुपए किलो बिक रही है।

2 min read
Dec 09, 2024

Dal Mandi Bhav: अनाज मंडी में नई फसल की दाल आने से भाव गिर गए, जिससे थाली में दाल का स्वाद बढ़ने वाला है। नए दामों के मुताबिक, मंडी में अरहर दाल सात रुपए तो हरी उड़द दस रुपये किलो तक सस्ती हो गई। वहीं, खुदरा बाजार में इसका असर दो से तीन दिन में देखने को मिलेगा।

नई फसल आने से सस्ती हुई दालें

आपको बता दें कि अरहर दाल लखनऊ में नागपुर, कटनी और अकोला की थोक मंडियों से आती है। अब अरहर दाल की नई फसल राजधानी आ गई है। इससे अरहर की अव्वल दाल पुखराज के दाम घटे हैं। पांच दिसंबर को थोक में 158 रुपये किलो में बिक रही इस दाल की कीमत 151 रुपये हो गई है। वहीं, अरहर दाल सूरजमुखी के दाम 154 से 149 रुपये किलो हो गए हैं। छिलके वाली अरहर दाल 11 रुपये किलो तक सस्ती हुई है।

10 रुपए सस्ती हुई हरी उड़द 

इतना ही नहीं, नई फसल की दाल की वजह से मसूर दाल के दाम भी कम हुए हैं। यह दाल पहले 71 से 73 रुपये किलो में बिक रही थी, अब उसकी कीमत 70 से 72 रुपये किलो हो गई है। उड़ीसा से नई फसल की हरी उड़द भी पांडे गंज मंडी पहुंच गई है। ऐसे में यह 10 रुपये किलो सस्ती बिकी। इसके दाम 155 रुपये से 145 रुपये प्रति किलो हो गए। छोले की कीमतों में भी कमी आई है।

Also Read
View All

अगली खबर