
UP Weather: उत्तर प्रदेश में सर्द बढ़ने लगी है, जिसके जिम्मेदार कई फैक्टर हैं। इन फैक्टर में पछुआ हवा, पश्चिमी विक्षोभ समेत सीजन की बर्फबारी शामिल है, जिसकी वजह से कई इलाकों में रात का पारा लुढ़ककर 6 डिग्री के आसपास आ गया है। आइए जानते हैं कैसा रहेगा आज का मौसम…
मौसम विभाग की रिपोर्ट के मुताबिक, पश्चिमी विक्षोभ के असर से आज यानी 9 दिसंबर को प्रदेश के तराई और पूर्वांचल के इलाकों में बादलों की आवाजाही रहेगी। साथ ही, इन इलाकों में बूंदाबांदी और हल्की बारिश के भी आसार हैं। पश्चिमी विक्षोभ के असर से दिन के अधिकतम तापमान में गिरावट आएगी, लेकिन रात के पारे में 2 से 3 डिग्री तक उछाल देखने को मिल सकता है।
पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव के कम होने के बाद उत्तर प्रदेश में ठंड का प्रकोप फिर से बढ़ने वाला है। मौसम विभाग के अनुसार, मंगलवार से न्यूनतम तापमान में गिरावट होगी, जिससे ठिठुरन बढ़ेगी। 11 दिसंबर के बाद तराई और पूर्वांचल क्षेत्रों में मध्यम से घने कोहरा छाने की संभावना है। रविवार को प्रदेश में सबसे अधिक तापमान उरई में दर्ज किया गया, जो 29 डिग्री सेल्सियस रहा। वहीं, सबसे कम न्यूनतम तापमान मेरठ में 5.4 डिग्री और अयोध्या में 6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।
मौसम विभाग के मुताबिक, आज यानी 9 दिसंबर को लखीमपुर खीरी, बहराइच, बाराबंकी, श्रावस्ती, लखनऊ, उन्नाव, प्रयागराज, जौनपुर, प्रतापगढ़, कौशांबी, आजमगढ़, संतकबीरनगर, गोरखपुर, महराजगंज, कुशीनगर, देवरिया, मऊ, बलिया, गाजीपुर, वाराणसी, चंदौली, संतरविदास नगर, मिर्जापुर और सोनभद्र में बारिश होने की संभावना है।
Published on:
09 Dec 2024 10:32 am
बड़ी खबरें
View Allवाराणसी
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
