लखनऊ

Deputy CM Action: औचक निरीक्षण के लिए बछरावां सीएचसी पहुंचे डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक, गंदगी देखकर भड़के

औचक निरीक्षण के दौरान एक महिला का पर्चा बनवाकर उसे एक रुपये की सहायता दी गई। सीएचसी में 41 कर्मचारियों में से 11 अनुपस्थित पाए गए। निरीक्षण के दौरान संचालक को बुलाकर ताला खुलवाया गया और कड़ी हिदायत दी गई।

2 min read
Jul 19, 2024
Deputy Chief Minister Brajesh Pathak

Deputy CM Action: स्वास्थ्य मंत्री बृजेश पाठक ने सुबह 7:30 बजे बछरावां सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान मंत्री ने सीएचसी में फैली गंदगी और कर्मचारियों की अनुपस्थिति पर कड़ा रुख अपनाया।

पर्चा काउंटर पर की महिला की मदद

निरीक्षण के दौरान स्वास्थ्य मंत्री ने पर्चा काउंटर पर जाकर एक महिला का पर्चा अपने पास से एक रुपये देकर बनवाया, जिससे मरीजों के प्रति उनके संवेदनशील रवैये का पता चलता है।

अनुपस्थित कर्मचारी

सीएचसी कार्यालय में पहुंचकर स्वास्थ्य मंत्री ने उपस्थिति रजिस्टर की जांच की। इस जांच में 41 कर्मचारियों के स्टाफ में से 11 अनुपस्थित पाए गए। इस पर उन्होंने कड़ी नाराजगी जताई और अनुपस्थित कर्मचारियों के खिलाफ कार्रवाई के निर्देश दिए।

सफाई व्यवस्था पर नाराजगी

सीएचसी में फैली गंदगी को देखकर स्वास्थ्य मंत्री भड़क गए और तुरंत साफ-सफाई के निर्देश दिए। उन्होंने भर्ती मरीजों से बातचीत की और उनकी समस्याओं को सुना।

जन औषधि केंद्र पर ताला

डिप्टी सीएम जब जन औषधि केंद्र की ओर बढ़े, तो वहां ताला लटका हुआ पाया। इस पर उन्होंने अधीक्षक को तुरंत जन औषधि केंद्र के संचालक को बुलाने के निर्देश दिए। संचालक के पहुंचने के बाद ताला खुलवाया गया और मंत्री ने संचालक को कड़ी हिदायत दी कि भविष्य में ऐसी लापरवाही न हो।

स्वास्थ्य मंत्री बृजेश पाठक के औचक निरीक्षण से स्वास्थ्य सेवाओं में सुधार की उम्मीद है। उनकी सख्ती से कर्मचारियों में अनुशासन बढ़ेगा और मरीजों को बेहतर सुविधाएं मिल सकेंगी। इस निरीक्षण ने यह साफ कर दिया है कि सरकार स्वास्थ्य सेवाओं में किसी भी प्रकार की लापरवाही को बर्दाश्त नहीं करेगी।

Also Read
View All

अगली खबर