
Bank Holiday
Bank Holidays in August: जुलाई का महीना आधा बीत चुका है और आगामी दिनों में 21 जुलाई, 27 जुलाई और 28 जुलाई को बैंकों की छुट्टी रहेगी। अगस्त के महीने में कई खास पर्व और वीकेंड हॉलिडे होने के कारण देश के सभी बैंक कई दिनों तक बंद रहेंगे।
अगस्त के महीने में 4 तारीख को रविवार है और इस दिन बैंकों की साप्ताहिक छुट्टी रहेगी। इसके बाद, 10 अगस्त को दूसरा शनिवार है और इस अवसर पर देश के सभी बैंकों की छुट्टी रहेगी। 11 अगस्त को रविवार होने के कारण बैंकों की साप्ताहिक छुट्टी रहेगी और देश के सभी बैंक बंद रहेंगे।
15 अगस्त, गुरुवार को स्वतंत्रता दिवस के कारण देश के सभी बैंक बंद रहेंगे। इस दिन कोई भी बैंक से जुड़ा काम नहीं हो पाएगा, इसलिए आपको अपना काम 15 अगस्त से पहले या फिर 16 और 17 अगस्त को निपटाना होगा।
15 अगस्त के बाद, 18 अगस्त को रविवार होने के कारण देश के सभी बैंक बंद रहेंगे। 19 अगस्त, सोमवार को रक्षाबंधन का पर्व है, जिस कारण देश के सभी बैंकों की छुट्टी रहेगी।
अगस्त के आखिरी दिनों में लगातार तीन दिन बैंकों की छुट्टी रहेगी। 24 अगस्त को चौथा शनिवार है, जिस कारण बैंक बंद रहेंगे। 25 अगस्त को रविवार है, इसलिए बैंकों की छुट्टी रहेगी। 26 अगस्त 2024 को जन्माष्टमी के अवसर पर देश के सभी बैंक बंद रहेंगे।
4 अगस्त (रविवार)
10 अगस्त (दूसरा शनिवार)
11 अगस्त (रविवार)
15 अगस्त (स्वतंत्रता दिवस)
18 अगस्त (रविवार)
19 अगस्त (रक्षाबंधन)
24 अगस्त (चौथा शनिवार)
25 अगस्त (रविवार)
26 अगस्त (जन्माष्टमी)
इस महीने में बैंक से जुड़े किसी भी काम को निपटाने के लिए इन तिथियों का ध्यान रखें और अपनी योजनाओं को उसी अनुसार बनाएं। बैंक छुट्टियों की इस लिस्ट को देखकर आप अपने बैंकिंग कामों को सही समय पर कर सकते हैं और किसी भी असुविधा से बच सकते हैं।
Published on:
18 Jul 2024 06:28 pm
बड़ी खबरें
View Allलखनऊ
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
