Free Electricity Scheme: सरकार ने मुफ्त बिजली पाने के मौके को एक बार फिर बढ़ा दिया है। अभी तक रजिस्ट्रेशन की अंतिम तिथि 16 अक्टूबर तक थी, जिसे बढ़ाकर 15 नवंबर तक कर दिया गया है।
Free Electricity Scheme: यूपी सरकार निजी नलकूप किसानों को मुफ्त बिजली दे रही है। इसके लिए किसानों को अपना रजिस्ट्रेशन कराना होता है। जिन किसानों ने रजिस्ट्रेशन करा लिया है, उन्हें मुफ्त बिजली मिल रही है, जबकि जो किसान 16 अक्टूबर तक रजिस्ट्रेशन नहीं कर पाए थे और उन्हें मुफ्त बिजली से वंचित होने की चिंता सताने लगी थी।
अब उत्तर प्रदेश पावर कॉरपोरेशन की तरफ से यह डेट लगभग एक महीने के लिए बढ़ा दी गई है। छूटे हुए किसान 15 नवंबर तक अपना रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं और फ्री बिजली योजना का लाभ उठा सकते हैं।
प्रमुख निदेशक पंकज कुमार ने जारी आदेश में यह स्पष्ट किया कि जिन उपभोक्ताओं ने रजिस्ट्रेशन किया है, वे योजना के तहत किस्तों में भुगतान करके लाभ उठा सकते हैं। उन्होंने कहा कि किसानों को किसी भी कीमत पर कोई परेशानी नहीं होने दी जाएगी।
उन्होंने कहा है किसानों की सुविधा के लिए इस तिथि को एक बार फिर बढ़ाया गया है। उत्तर प्रदेश पावर कॉरपोरेशन की तरफ से पंजीकरण की अवधि बढ़ाए जाने संबंधी सर्कुलर पूर्वांचल (बनारस), मध्यांचल (लखनऊ), दक्षिणांचल (आगरा) और पश्चिमांचल (मेरठ) भेज दिया गया है, जिससे नलकूप किसान मुफ्त विद्युत आपूर्ति योजना के तहत अपना पंजीकरण करा सकें और इस योजना का लाभ उठा सकें।