Holiday In Schools:सेना भर्ती के चलते उत्तराखंड के पिथौरागढ़ जिले के नगर क्षेत्र के सभी स्कूलों में आज से तीन दिन तक अवकाश घोषित कर दिया गया है। इस दौरान शिक्षक ऑनलाइन तरीके से बच्चों को पढ़ाएंगे। प्रशासन ने इसका आदेश जारी कर दिया है।
Holiday In Schools:सभी स्कूलों में तीन दिन के अवकाश के आदेश जारी हो गए हैं। दरअसल, उत्तराखंड के पिथौरागढ़ में सेना की टीए भर्ती होनी है। इसके लिए हजारों युवा पिथौरागढ़ पहुंचे हुए हैं। जिलाधिकारी विनोद गोस्वामी के मुताबिक प्रादेशिक सेना भर्ती के निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार आगामी दिनों में यूपी और उत्तराखंड के युवाओं की भर्ती होनी है। कहा कि इस दौरान अधिक संख्या में युवाओं के पहुंचने की संभावना है। भीड़ अधिक होने पर सड़कों पर यातायात अधिक होगा, इससे बच्चों को आने-जाने में दिक्कत हो सकती है। इसी को देखते हुए 20 से 22 नवंबर तक नगर क्षेत्र स्थित सभी विद्यालयों को बंद करने का निर्णय लिया गया है। इस दौरान बच्चे ऑनलाइन माध्यम से पढ़ाई करेंगे।
प्रादेशिक सेना भर्ती के लिए पहुंचे युवा पिथौरागढ़ के सरस्वती देव सिंह, केएनयू जीआईसी, मिशन इंटर कॉलेज, एलडब्ल्यूएस भाटकोट, गंगोत्री गर्ब्याल बालिका विद्यालय, जीआईसी सातशिलिंग, बूल्स आई पब्लिक स्कूल, महर्षि पब्लिक स्कूल, बियर शिबा स्कूल पुलिस लाइन, डॉन बॉस्को स्कूल, मानस एकेडमी, विवेकानंद, दयासागर इंटर कॉलेज, दयानंद इंटर कॉलेज, सोरवैली पब्लिक स्कूल, ग्रीनवैली पब्लिक स्कूल, आइडियल पब्लिक स्कूल में रहेंगे। प्रशासन ने इन स्कूलों में युवाओं के रहने के लिए जरूरी सुविधाएं उपलब्ध कराई हैं।
पिथौरागढ़ में प्रादेशिक सेना भर्ती के लिए यूपी और उत्तराखंड से हजारों की संख्या में युवा पहुंचे हुए हैं। रात में जरूरी सुविधाएं न मिलने पर युवाओं को ठंड ने खूब परेशान किया। सोमवार को कई युवा धूप सेंकते नजर आए। कोई बिस्तर का इंतजाम कर सड़क किनारे लेटा नजर आया तो कुछ घास के खेतों में गुनगुनी धूप का आनंद लेते हुए दिखाई दिए। मैदानी क्षेत्रों से पहाड़ पहुंचे युवा यहां ठंड से काफी परेशान दिखे हैं। नगर के सभी होटल पैक चल रहे हैं।