लखनऊ

Good News: योगी सरकार 3 दिसंबर को दिव्यांगता के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्यकर्ताओं को करेगी सम्मानित

Good News: उत्तर प्रदेश सरकार 3 दिसंबर को विश्व दिव्यांग दिवस पर लखनऊ में राज्य स्तरीय पुरस्कार समारोह आयोजित कर दिव्यांगजनों और इस क्षेत्र में काम करने वालों को सम्मानित करेगी।

less than 1 minute read
Dec 01, 2024
prayagraj

Good News: उत्तर प्रदेश सरकार 3 दिसंबर को विश्व दिव्यांग दिवस के अवसर पर राज्य स्तरीय पुरस्कार समारोह का आयोजन करेगी। इस कार्यक्रम में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और दिव्यांगजन सशक्तीकरण विभाग के राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) नरेंद्र कश्यप मुख्य अतिथि होंगे। यह आयोजन लखनऊ के लोकभवन सभागार में होगा।

सम्मान और पुरस्कार की श्रेणियां
दिव्यांगता के क्षेत्र में उत्कृष्ट योगदान देने वाले व्यक्तियों और संस्थाओं को विभिन्न श्रेणियों में सम्मानित किया जाएगा। इनमें शामिल हैं:

सर्वश्रेष्ठ दिव्यांग व्यक्तित्व
.दिव्यांगजन के पुनर्वास और सहायता में काम करने वाले संगठन
.दिव्यांग खिलाड़ियों और अनुकूल तकनीक विकसित करने वालों को विशेष पुरस्कार

कार्यक्रम का महत्व
इस पहल का उद्देश्य दिव्यांगजनों को सशक्त बनाना और उनकी क्षमताओं को समाज के सामने लाना है। यह राज्य सरकार के समावेशी विकास के प्रयासों का एक हिस्सा है, जिससे दिव्यांगजनों के लिए बाधारहित वातावरण तैयार किया जा सके

Also Read
View All

अगली खबर