लखनऊ

Green Mahakumbh: ई-रिक्शा और ई-ऑटो से सुगम यात्रा, ऐप से होगी बुकिंग

Green Mahakumbh: ई-रिक्शा और ई-ऑटो की ऑनलाइन बुकिंग से महाकुंभ यात्रा होगी आसान।

2 min read
Dec 02, 2024
ग्रीन महाकुंभ: पर्यावरण के अनुकूल यात्रा सुविधा

Green Mahakumbh: महाकुंभ मेला 2025 को ध्यान में रखते हुए उत्तर प्रदेश सरकार ने श्रद्धालुओं के लिए यात्रा सुविधाओं में बड़ा बदलाव किया है। ग्रीन महाकुंभ पहल के तहत अब श्रद्धालु मोबाइल ऐप से ई-रिक्शा और ई-ऑटो बुक कर सकेंगे। यह सेवा 15 दिसंबर से शुरू होगी, जिससे श्रद्धालुओं को मनमानी किराया दरों से निजात मिलेगी और प्रति किमी दरों पर यात्रा की सुविधा मिलेगी।

महिला ड्राइवर के साथ पिंक सेवा

महिला सुरक्षा के लिए पिंक टैक्सी सेवा उपलब्ध होगी, जिसे महिला चालक चलाएंगी। यात्रियों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए सभी ड्राइवरों और वाहनों का सत्यापन किया गया है।

तकनीक का सहारा

गूगल वॉइस असिस्टेंट की मदद से भाषा संबंधी बाधाएं दूर होंगी। श्रद्धालु रेलवे स्टेशन, बस अड्डे और होटल से सीधे ई-रिक्शा या ई-ऑटो बुक कर सकेंगे।

पर्यावरण संरक्षण पर जोर

यह सेवा न केवल श्रद्धालुओं की यात्रा को सुगम बनाएगी, बल्कि पर्यावरण के प्रति जागरूकता भी बढ़ाएगी। सरकार का लक्ष्य महाकुंभ को एक ग्रीन और क्लीन आयोजन बनाना है।

प्रमुख विशेषताएं

ऐप-आधारित बुकिंग
तय दरें: प्रति किमी शुल्क
24/7 सेवा
हर वाहन GPS ट्रैकिंग से लैस
सभी ड्राइवरों को ट्रेनिंग और वेरिफिकेशन

महाकुंभ 2025 को सफल और यादगार बनाने के लिए यह पहल महत्वपूर्ण साबित होगी। ई-रिक्शा और ई-ऑटो की यह सेवा न केवल श्रद्धालुओं की यात्रा को सुलभ बनाएगी, बल्कि ग्रीन महाकुंभ की अवधारणा को भी प्रोत्साहित करेगी।

Also Read
View All

अगली खबर